कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को बॉलीवुड की बैड वुमेन कहा जाता है. वो अक्सर अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहती हैं. अपने नए इंटरव्यू में वो एक फिर से हमलावर होती नजर आ रही हैं. कंगना ने अपने ओटीटी डेब्यू ‘लॉकअप’ के प्रचार के दौरान पत्रकारों से बोला कि उन्हें कभी किसी से डर नहीं लगता है. वो बॉलीवुड के बिग डैडी की परवाह नहीं करते हैं. उनके इस बयान को करण जौहर से जोड़ कर देखा जा रहा है.
मैं बचपन से ही ऐसी हूं
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपने हालिया इंटरव्यू में फिर से जहर उगला है. पत्रकार के एक सवाल पर उन्होंने कहा है कि जब वो अपने डैडी की नहीं सुनती हैं तो बॉलीवुड के बिग डैडी की कैसे सुनेंगी. कंगना कहती हैं कि बचपन से ही उन्हें कोई नहीं डरा पाया है. कंगना ने बेहद ही कम उम्र में अपना घर छोड़ दिया था.
अगर लोगों को ऐसा लगता है कि मैं करियर में सफल होने के बाद ऐसी बनी हूं तो लोगों को बिल्कुल गलत लगता है. क्योंकि मैं यानी कंगना रनौत (Kangana Ranaut) बचपन से ही ऐसी है. मैं इस मुकाम तक पहुंचने के लिए काफी ज्यादा मेहनत की है. इसलिए ही मैंने हमेशा वो ही फिल्में चुनी हैं जिसमें महिला सशक्तिकरण की बातें की जाती है.
एकता कपूर के साथ काम करना मुश्किल है
कंगना (Kangana Ranaut) ने आगे इस इंटरव्यू में कहा है कि लॉक-अप के लिए जब मैं खुद को तैयार कर रही थी. तो मुझे पता था ये आसान नहीं होने वाला है. क्योंकि अगर आप एकता कपूर के साथ काम कर रहे हैं तो आपको चुनौतियां तो होंगी ही. मगर जब इस शो को करने का मौका मुझे मिला तो मैं बिल्कुल भी डरी नहीं.
इसी दौरान आपको बताते चलें कि हाल ही में कंगना रनौत ने अपने नए लॉकअप का ट्रेलर रिलीज किया है. इस शो को आप MX Player और Altbalaji पर देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें: KK की इन आदतों पर फिदा हैं Tejasswi Prakash, प्यार में खोईं नागिन-6 एक्ट्रेस
Source: Amar Ujala
जी हां, बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) का ताजा एपिसोड इस बार काफी ज्यादा…
Sidharth Shukla (सिद्धार्थ शुक्ला) Bigg Boss: सलमान खान का घटिया शो अपने फिनाले के करीब…
TV का चर्चित शो (सलमान खान का) Bigg Boss 16 अपने अंतिम चरण में है।…
TV का सबसे मजेदार और फेमस रियलिटी शो Bigg Boss 16 इन दिनों चर्चा का…
Shalin Bhanot: TV का चर्चित शो Bigg Boss 16 अपने आखिरी दो हफ्तों में है।…
जी हां, रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे मैच में अपने कुछ अलग अंदाज में…