Kangana Ranaut Show Lockupp starts today: आखिरकार फैंस के लिए इंतजार की घड़ियां खत्म हो गई हैं. बॉलीवुड की मैड गर्ल कंगना रनौत ओटीटी का धमाकेदार रियलिटी शो लॉक अप (Lock Upp) लेकर हाजिर हैं. जानकारी के मुताबिक कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के शो में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के 16 सेलेब्स जाने वाले हैं. एकता कपूर द्वारा बनाए गए इस शो लॉकअप (Lock Upp) से कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपना ओटीटी डेब्यू करने वाली हैं. तो चलिए आपको बताते हैं कि आप ये शो कब, कहां और कैसे देख सकते हैं.
कंगना रनौत के शो लॉक अप की ये है पूरी डिटेल
हाल ही में कंगना रनौत के शो लॉकअप (Lock Upp) पर इल्जाम लगाया था कि इस शो का कॉन्सेप्ट चोरी किया गया है. ऐसे में ये शो रिलीज से पहले ही विवादों में आ गया. कानूनी पेंच में फंसने के बाद हैदराबाद की सिटी सिविल कोर्ट ने शो की रिलीज पर रोक लगा थी. मगर एकता कपूर पॉवरफुल हैं उन्होंने केस जीता और फैसला अपने पक्ष में कर लिया है. शो अब तय समय 27 फरवरी को ही रिलीज होगा.
कहां देख सकते हैं शो?
आप कंगना रनौत का ये शो ओटीटी प्लेटफॉर्म ALTBalaji और MX Player पर देख सकते हैं. ये शो बिना किसी शुल्क के फैंस देख सकते हैं.
कितने बजे आएगा शो…
इस शो की टाइमिंग अभी के लिए रात 10 बताई गई है. कंगना रनौत रात 10 बजे से शो को होस्ट करेंगी. इसके अलावा आप पुराने एपिसोड 24 घंटे कभी भी सर्फ कर सकते हैं.
शो में नजर आएंगे कई बड़े सितारे
कंगना रनौत के शो में कई बड़े सितारे नजर आने वाले हैं. इनमे करणवीर बोहरा सबसे बड़ा नाम हैं. साथ पूनम पांडे भी अपनी हॉटनेस का तड़का लगाते हुए दिखाई देंगी. शो का कॉन्सेप्ट कुछ-कुछ बिग बॉस जैसा ही होगा. 16 सेलेब्स घर में बंद किए जाएंगे.
Bigg Boss 16 Shalin Bhanot Dancing After Tina Datta Elimination: 'बिग बॉस 16' के घर…
जी हां, बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) का ताजा एपिसोड इस बार काफी ज्यादा…
Sidharth Shukla (सिद्धार्थ शुक्ला) Bigg Boss: सलमान खान का घटिया शो अपने फिनाले के करीब…
TV का चर्चित शो (सलमान खान का) Bigg Boss 16 अपने अंतिम चरण में है।…
TV का सबसे मजेदार और फेमस रियलिटी शो Bigg Boss 16 इन दिनों चर्चा का…
Shalin Bhanot: TV का चर्चित शो Bigg Boss 16 अपने आखिरी दो हफ्तों में है।…