Bhojpuri Stars in Kapil Sharma Show: द कपिल शर्मा शो टीवी का सबसे ज्यादा देखे जाने वाला कॉमेडी शो है. इस शो में हर हफ्ते कई जाने-माने सेलेब्स आते हैं. सेलेब्स और कपिल शर्मा की कॉमेडी दोनों की जुगलबंदी बेमिशाल होती है. इस हफ्ते वीकेंड पर कप्पू के शो में भोजपुरी (Bhojpuri Stars) एंटेरटेनमेंट का तड़का लगने वाला है. इस हफ्ते कपिल के शो में भोजपुरी के बड़े सितारे आने वाले हैं.
कपिल के शो में नजर आएंगे ये सितारे
रवि किशन, दिनेश लाल यादव, आम्रपाली दुबे और रानी चर्टजी एंटरटेनमेंट (Bhojpuri Stars) का तड़का लगाने के लिए तैयार है कपिल के शो में. शो के कई प्रोमो चैनेल ने रिलीज कर दिए हैं. भोजपुरी (Bhojpuri Stars) फिल्मों में काम कर चुके कृष्णा अभिषेक इस मौके पर जमकर मजे लेते हुए नजर आए.
नए प्रोमो में वो कहते हैं कि बॉलीवुड में या तो दरोगा अच्छा होता है या फिर बुरा. लेकिन भोजपुरी फिल्मों में दरोगा का मेन्यू मौजूद होता है पूरा. जैसे कि रंगबाज दरोगा, इंटरनेशनल दरोगा, भोजपुरी दरोगा.
भोजपुरी एक्टर दिनेश लाल यादव ने भी शो का प्रोमो शेयर किया है. इस वीडियो में कपिल दिनेश से पूछते हैं कि जब आपको खबर मिली होगी कि रवि किशन को कोविड हो गया तो आप बहुत दुखी हुए होंगे? मगर जैसे ही आपको पता लगा होगा कि आम्रपाली और रानी आ रहे हैं तो आप खुश हो गए होंगे. कपिल की इस बात को सुनकर सब हंसने लगते हैं.
इन सभी बातों से एक बात तो साफ है कि कपिल शर्मा के शो में इस वीकेंड जबरदस्त भोजपुरिया तड़का लगने वाला है. शो के फैंस भी इस एपिसोड का वेट पूरे एक्साइटमेंट के साथ कर रहे हैं. आप इस एपिसोड के लिए कितने आतुर हैं कमेंट करके जरूर बताएं.
ये भी पढ़ें: Ritesh ने Rakhi Sawant की सरेआम उड़ाईं धज्जियां, बोले- तेरी बैंड बजाउंगा…
जी हां, बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) का ताजा एपिसोड इस बार काफी ज्यादा…
Sidharth Shukla (सिद्धार्थ शुक्ला) Bigg Boss: सलमान खान का घटिया शो अपने फिनाले के करीब…
TV का चर्चित शो (सलमान खान का) Bigg Boss 16 अपने अंतिम चरण में है।…
TV का सबसे मजेदार और फेमस रियलिटी शो Bigg Boss 16 इन दिनों चर्चा का…
Shalin Bhanot: TV का चर्चित शो Bigg Boss 16 अपने आखिरी दो हफ्तों में है।…
जी हां, रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे मैच में अपने कुछ अलग अंदाज में…