Karan Kundrra accuse girlfriend Tejasswi Prakash for spoiling his angry young man image: बिग बॉस 15 के दौरान एक जोड़ी काफी ज्यादा फेमस हुई. ये जोड़ी थी तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) और करण कुंद्रा (Karan Kundrra) की. दोनों के बीच लोगों को खूब झगड़े और मोहब्बत दोनों ही देखने को मिले. तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) जहां बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) की विनर बनीं तो वहीं करण कुंद्रा (Karan Kundrra) तीसरे नंबर पर रहे. घर के अंदर दोनों का रिश्ता सच्चा था या झूठा तो पता नहीं. मगर घर के बाहर आने के बाद दोनों को अपने रिश्ते को बरकरार रखने के लिए काफी ज्यादा मेहनत करनी पड़ रही है.
घर के बाहर आते ही बदल गए हैं करण कुंद्रा
करण कुंद्रा जब से घर से बाहर आए हैं फैंस लगातार उन्हें फॉलो कर रहे हैं. फैंस ने नोटिस किया है कि करण कुंद्रा घर से जब से बाहर आए हैं उनका गुस्सा काफी ज्यादा बदल गया है. बिग बॉस के घर में करण कुंद्रा का गुस्सा काफी ज्यादा भारी था वहीं घर के बाहर वो काफी शांत देखे जा रहे हैं. एक नए इंटरव्यू में तेजस्वी प्रकाश ने कहा है कि करण कुंद्रा खुद से खुद ही हैरान हैं. क्योंकि बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद वो खुद मुझे बेबी कहने लगे हैं.
अब बेबी करके बुलाते हैं तेजस्वी प्रकाश को करण कुंद्रा
करण कुंद्रा ने बिग बॉस के घर में तेजस्वी प्रकाश को कहा था कि मुझे कसम है तेरी मैं तुझे कभी रिलेशनशिप में बेबी नहीं कहूंगा. क्योंकि इससे करण कुंद्रा की इमेज खराब होती है. मगर अब घर से बाहर आने के बाद वो खुद मुझे बेबी-बेबी कहकर बुलाता है. ये भी पढ़ें- अब बस यादों में ही Sidharth Shukla… बिग बॉस विनर की क्यूट तस्वीर वायरल
करण कुंद्रा ने लगाया तेजस्वी प्रकाश पर गंभीर आरोप
आपको बता दें कि करण कुंद्रा का एक वीडियो काफी ज्यादा वायरल है. इस वीडियो में वो तेजस्वी से कहते हैं कि मैं कभी बेबी टॉक नहीं करूंगा. इसके बाद दूसरी वीडियो में करण कुंद्रा कहते तेजस्वी प्रकाश की तू मेरी लड्डू है मेरी बाबू है. तेजस्वी ने बॉलीवुड लाइफ में बताया कि करण ऐसे ही मजाक में मुझे कहता है कि तेरी वजह से मेरी एंग्री यंग मैन वाली इमेज खराब हो रही है. जिस वजह से मेरे करियर की धज्जियां उड़ रही हैं. अभी लोग मुझे सनी बुलाने लगे हैं.
सोर्स- अमर उजाला
Bigg Boss 16 Shalin Bhanot Dancing After Tina Datta Elimination: 'बिग बॉस 16' के घर…
जी हां, बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) का ताजा एपिसोड इस बार काफी ज्यादा…
Sidharth Shukla (सिद्धार्थ शुक्ला) Bigg Boss: सलमान खान का घटिया शो अपने फिनाले के करीब…
TV का चर्चित शो (सलमान खान का) Bigg Boss 16 अपने अंतिम चरण में है।…
TV का सबसे मजेदार और फेमस रियलिटी शो Bigg Boss 16 इन दिनों चर्चा का…
Shalin Bhanot: TV का चर्चित शो Bigg Boss 16 अपने आखिरी दो हफ्तों में है।…