Karan Kundrra in Ekta Kapoor web show: बिग बॉस 15 को खत्म हुए 1 महीने से भी ज्यादा हो चुका है. मगर करण कुंद्रा अभी भी लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. उनकी कथित गर्लफ्रेंड तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) को तो बिग बॉस खत्म होने से पहले ही एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने नागिन-6 में काम दे दिया था. इस शो में वो लीड रोल प्ले कर रही हैं. तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) के बाद एकता कपूर (Ekta Kapoor) अब करण कुंद्रा (Karan Kundrra) पर भी प्यार लुटाते हुए नजर आ रही हैं.
एकता कपूर ने हाल ही में करण कुंद्रा (Karan Kundrra) को अपने शो लॉकअप (Lock Upp) में जेलर बनकर बुलाया था. तो उसी के बाद अब ताजा खबर आ रही है कि एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने करण कुंद्रा (Karan Kundrra) को अपना ओटीटी शो भी ऑफर कर दिया है.
बॉलीवुड लाइफ वेबसाइट से बात करते हुए एक सूत्र ने बताया है कि करण कुंद्रा को एकता कपूर ने एक ओटीटी शो दे दिया है. करण कुंद्रा पहले भी बालाजी प्रोडक्शन हाउस के साथ काम कर चुके हैं. साथ ही एकता कपूर उनकी मेंटर भी रह चुकी हैं. कुछ महीनों में ही ये शो ऑन एयर हो सकता है. हाल ही में करण कुंद्रा ने कुछ नए म्यूजिक वीडियो भी साइन किए हैं.
उनका और उनकी गर्लफ्रेंड तेजस्वी प्रकाश का एक वीडियो तो आ भी चुका है यूट्यूब पर. मीडिया के गलियारों में यह भी खबर आ रही है कि करण कुंद्रा को किसी फिल्म में भी साइन किया गया है. हालांकि अभी इस खबर की पुष्टि नहीं होती है.
बिग बॉस 15 के दौरान करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश अपने रिलेशनशिप की वजह से सुर्ख़ियों में थे. शो खत्म होने के बाद दोनों को अक्सर ही पैपाराजी साथ में स्पॉट करते हैं. दोनों की तस्वीरें और वीडियो काफी ज्यादा वायरल होती हैं. बिग बॉस के बाद जब भी तेजस्वी प्रकाश को करण कुंद्रा के साथ पैपाराजी देखते हैं तो वो उन्हें भाभी-भाभी कहकर बुलाने लगते हैं.
ये भी पढ़ें : Munawar Faruqui के प्यार में हैं ट्रांसवुमेन Saisha Shinde, छेड़ने पर लग गया बुरा
Bigg Boss 16 Shalin Bhanot Dancing After Tina Datta Elimination: 'बिग बॉस 16' के घर…
जी हां, बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) का ताजा एपिसोड इस बार काफी ज्यादा…
Sidharth Shukla (सिद्धार्थ शुक्ला) Bigg Boss: सलमान खान का घटिया शो अपने फिनाले के करीब…
TV का चर्चित शो (सलमान खान का) Bigg Boss 16 अपने अंतिम चरण में है।…
TV का सबसे मजेदार और फेमस रियलिटी शो Bigg Boss 16 इन दिनों चर्चा का…
Shalin Bhanot: TV का चर्चित शो Bigg Boss 16 अपने आखिरी दो हफ्तों में है।…