Karan Kundrra Lady Love
मनोरंजन जगत में एक पावर कपल की तरह मशहूर होने वाले तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) और करण कुंद्रा (Karan Kundrra). अब आए दिन सुर्खियों में रहते हैं. बिग बॉस 15 के दौरान दोनों को ही फैंस ने काफी ज्यादा पसंद किया था. सोशल मीडिया पर दोनों चर्चा का विषय बने रहते हैं. बिग बॉस के घर में शुरू हुई इन दोनों की लव स्टोरी फैंस को काफी ज्यादा पसंद आती है. यही वजह है कि शो से बाहर आने के बाद भी लगातार इन्हें लोग, सोशल मीडिया पर फॉलो करते हैं. वही कुछ क्रेजी फैंस तो करण और तेजस्वी को शादी के बंधन में बंधता हुआ देखना चाहते हैं.
शायद इस वजह से ही सोशल मीडिया पर अक्सर दोनों की शादी की खबरें उड़ती रहती हैं. तो वहीं अब एक्टर करण कुंद्रा (Karan Kundrra) ने अपनी शादी की खबरों पर खुद ही प्रतिक्रिया दी है. हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू के दौरान करण ने कहा कि मैंने मान लिया है कि मेरी शादी तेजस्वी से हो रही है. Read More: तलाक के पेपर पर साइन करवाएगा वनराज, Anupama की जिंदगी में तूफान
करण आगे कहते हैं इंटरव्यू के दौरान कि मुझे ऐसा लगता है कि मेरी शादी इंडिया की पहली ऐसी शादी होगी जो देश तय करेगा हमसे तो इस बारे में कोई पूछ भी नहीं रहा है.
वही इंटरव्यू के दौरान करण कुंद्रा ने तेजस्वी संग अपने रिश्ते पर खुलकर बात करते हुए कहा है कि अभी हम दोनों बस डेट कर रहे हैं. अभी हमारा शादी करने का कोई ख्याल नहीं है. साथ ही उन्होंने इस साल शादी करने के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि मैं तो बिग बॉस के घर से ही तैयार हूं. Read More: तलाक के पेपर पर साइन करवाएगा वनराज, Anupama की जिंदगी में तूफान
वक्तफ्रंट की बात करें तो तेजस्वी प्रकाश को हाल ही में एकता कपूर के टीवी सीरियल नागिन 6 में स्पॉट किया जा रहा है. तो वहीं करण कुंद्रा (Karan Kundrra) कई रोमांटिक म्यूजिक एल्बम में देखे जा रहे हैं.
Big Boss 15 Fame Karan Kundrra getting married to ladylove Tejasswi Prakash this year?
जी हां, बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) का ताजा एपिसोड इस बार काफी ज्यादा…
Sidharth Shukla (सिद्धार्थ शुक्ला) Bigg Boss: सलमान खान का घटिया शो अपने फिनाले के करीब…
TV का चर्चित शो (सलमान खान का) Bigg Boss 16 अपने अंतिम चरण में है।…
TV का सबसे मजेदार और फेमस रियलिटी शो Bigg Boss 16 इन दिनों चर्चा का…
Shalin Bhanot: TV का चर्चित शो Bigg Boss 16 अपने आखिरी दो हफ्तों में है।…
जी हां, रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे मैच में अपने कुछ अलग अंदाज में…