Karan’s sister hates Tejasswi: Karan Kundrra और Tejasswi Prakash को शो के मेकर्स लगातार रोमांटिक कपल दिखाना चाह रहे हैं. मगर हर एपिसोड में दोनों के बीच काफी ज्यादा लड़ाई हो रही है. मंगलवार के एपिसोड में तो लड़ाई इतनी ज्यादा बढ़ गई थी कि करण ने तेजस्वी से कह दिया कि जाकर तू अपनी शक्ल देख.
इस लड़ाई के बाद तेजस्वी काफी ज्याद रोईं थीं. मगर करण कुंद्रा (Karan Kundrra) उन्हें मनाने नहीं गए तो नहीं गए. मगर हद तो तब हो गई जब बुधवार के एपिसोड में दोनों के बीच एक बार फिर से बहस हो गई. हुआ ये कि करण रश्मि देसाई से बात कर रहे थे. तब तेजा को लगा कि वो उनके बारे में बात कर रहे हैं. जिस वजह से वो इस बातचीत के बीच में कूद पड़ीं. तब करण ने गुस्से में कह दिया कि तू बहुत ही ज्यादा नेगेटिव औरत है.
ऐसे में जहां फैंस चाहते हैं कि करण और तेजा का पैचअप हो जाए तो वहीं. करण की बहन मीनू (Karan’s sister hates Tejasswi) को तेजस्वी बिल्कुल भी नहीं पसन्द हैं.
मीनू (Karan’s sister hates Tejasswi) ने ट्विटर पर लिखा है कि जिस तरह से तेजस्वी उनके भाई के साथ रहती हैं वो उन्हें बिल्कुल भी पसन्द नहीं है. मेरे लिए सिर्फ मेरा भाई करण ही मैटर करता है बस.
फिल्हाल आपको बता दें कि शो में इन सब के बीच ही एक वाइल्ड कार्ड एंट्री और होने वाली है. जी हां, बताया जा रहा है कि विशाल कोटियान (Vishal Kotian) को शो में दोबारा भेजा जा रहा है. इसके साथ ही शो का फिनाले भी आगे खिसका दिया गया है. ऐसे में एक बात तो तय है कि घर में जल्द ही बवंडर मचने वाला है. क्योंकि करण कुंद्रा (Karan Kundrra) को नहीं पसन्द है कि तेजस्वी विशाल से बात करें. ऐसे में लव ट्राइंगल के पूरे आसार हैं.
Bigg Boss 16 Shalin Bhanot Dancing After Tina Datta Elimination: 'बिग बॉस 16' के घर…
जी हां, बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) का ताजा एपिसोड इस बार काफी ज्यादा…
Sidharth Shukla (सिद्धार्थ शुक्ला) Bigg Boss: सलमान खान का घटिया शो अपने फिनाले के करीब…
TV का चर्चित शो (सलमान खान का) Bigg Boss 16 अपने अंतिम चरण में है।…
TV का सबसे मजेदार और फेमस रियलिटी शो Bigg Boss 16 इन दिनों चर्चा का…
Shalin Bhanot: TV का चर्चित शो Bigg Boss 16 अपने आखिरी दो हफ्तों में है।…