Khatron Ke Khiladi 12
Khatron Ke Khiladi 12: इस वक्त टीवी पर खतरों के खिलाड़ी प्रकाशित किया जा रहा है. इस शो में एक्टर्स स्टंट करते हैं रोहित शेट्टी के लिए. जैसे सर्कस में जानवर दर्शकों के लिए करतब दिखाते हैं. इस शो को कलर्स चैनेल पर दिखाया जाता है. हर बार की ही तरह शो में टेलीविजन की कई हस्तियां और सोशल मीडिया सेलिब्रिटीज साउथ अफ्रीका के केप टाउन में हाई-ऑक्टेन स्टंट करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
इस शो (Khatron Ke Khiladi 12) का फॉर्मेट ही ऐसा है कि अगर कोई सेलेब स्टंट अच्छा नहीं कर पाता है तो उसे तुरंत ही शो से निकाल दिया जाता है. इस शो के पहले ही एपिसोड में ऐसा देखा गया है. शो के पहले ही हफ्त में रोहित शेट्टी ने एरिका पैकर्ड (Erika Packard) को निकाल दिया है. शो से बाहर आने के बाद उन्होंने अपने एलिमिनेशन पर बात की है.
एरिका से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस तरह के रियलिटी शो में जाना हमेशा से ही मेरे लिए डर की बात थी. वो कहती हैं कि मैंने हमेशा ही अपना बेस्ट दिया है. वो कहती हैं कि एलिमिनेशन स्टंट के दौरान मैं थोड़ी घबरा गई थी और इसलिए चाबी नहीं लगा सकी. वो कहती हैं कि ये मेरे लिए अच्छा अनुभव था. मुझे सैडनस है कि मैं इतनी जल्दी निकाल दी गई. मगर जो भी है जैसा भी है अच्छा है.
एरिका पैकर्ड मशहूर बॉलीवुड विलेन गैविन पैकर्ड की बेटी हैं. वो कहती हैं कि ये मेरा पहला टीवी शो था. मैंने अपने साथियों के साथ अच्छा तालमेल बनाया. एरिका ने आगे कहा कि वो इंडस्ट्री का हिस्सा नहीं हैं इसलिए उन्हें बाकी सेलेब्स के साथ घुलने-मिलने में थोड़ा समय लगा.
जी हां, बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) का ताजा एपिसोड इस बार काफी ज्यादा…
Sidharth Shukla (सिद्धार्थ शुक्ला) Bigg Boss: सलमान खान का घटिया शो अपने फिनाले के करीब…
TV का चर्चित शो (सलमान खान का) Bigg Boss 16 अपने अंतिम चरण में है।…
TV का सबसे मजेदार और फेमस रियलिटी शो Bigg Boss 16 इन दिनों चर्चा का…
Shalin Bhanot: TV का चर्चित शो Bigg Boss 16 अपने आखिरी दो हफ्तों में है।…
जी हां, रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे मैच में अपने कुछ अलग अंदाज में…