Anupamaa: किंजल की गोद भराई बनाई युद्ध का मैदान, हुए खूब चोंचले
अनुपमा (Anupamaa) में इस हफ्ते कई नए मोड़ आने वाले है. फिल्हाल स्टार प्लस का ये शो एक बार फिर से अनुपमा और राखी दवे पर क्रेंद्रित हो गया है. इस शो की कहानी एक बार फिर से शाह हाउस के इर्द-गिर्द घूमने लगी है.
ताजा एपिसोड्स को देखकर ऐसा लग रहा है कि राखी एक बार फिर शाह हाउस में समस्या खड़ी करने आएंगी. राखी दवे यह बताएगी कि वह अपने घर में किंजल की गोद भराई करना चाहती है. मगर बा ऐसा करने के लिए राजी नहीं होगी.
काफी कहासुनी के बाद अनुपमा (Anupamaa) कहेगी कि गोद भराई शाह हाउस में होगी. किस दिन होगी ये राखी दवे तय करेगी.
View this post on Instagram
इसके बाद बा-अनुपमा को बताएगी कि वो कपाड़िया परिवार को नहीं बुलाएगी गोद भराई में. दरअसल, बा अनुज और उसके परिवार से अपनी पुरानी बेईज्जती का बदला लेना चाहती है.
इसके बाद अनुपमा अपने नए परिवार के लिए स्टैंड लेते हुए और बा को यह एहसास कराएगी कि वह अपने परिवार के साथ बुरा व्यवहार नहीं कर सकती.
आपको क्या लगता है कि बा अपना फैसला बदल पाएगी या नहीं?
अनुपमा पर इस तरह के और अपडेट के लिए बने रहें.