Video: Kohli का शतक रोकने के चक्कर में एक-दूसरे को चोटिल कर बैठे श्रीलंकाई खिलाड़ी, ICU में भर्ती

Virat Kohli Century: भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच 3 मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला तिरुवनंतपुरम में खेला गया. इस मुकाबले में विराट कोहली का बल्ला आग उगल रहा है. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के तीसरे वनडे में शतक जड़ा. यह उनके वनडे करियर की 46वां सेंचुरी रही. वहीं इस मैच के दौरान एक घटना देखने को मिली. जब श्रीलंका खिलाड़ी बाउंड्री पर चौका बचाने के लिए आपस में भिड़ जाते हैं. इस दौरान दोनों खिलाड़ी चोटिल हो जाते हैं. जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Shubman Gill Hundred Celebration with Virat Kohli

हुई दुखद घटना

भारत की पारी के 43वें ओवर के दौरान श्रीलंका के 2 खिलाड़ी बाउंड्री पर 4 रन बचाने के चक्कर में आपस में भिड़ जाते हैं. दरअसल हुआ कुछ यूं था कि करुणारत्ना 42वें ओवर की 5वीं गेंद डालते है जिस पर विराट (Virat Kohli) करारा प्रहार करते हुए डीप स्क्वेयर और मिड विकेट के बीच गैप में खेल देते हैं.

Read More: प्लेइंग-11 में सूर्यकुमार को मौका, भारत ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी

इस दौराम दोनों फील्डर चौका बचाने के लिए  गेंद की ओर तेजी से तौड़ लगते है और आपस में भिड़ जाते है. टक्कर इतनी जोरदार होती है कि दोनों खिलाड़ी अशेन बंडारा और जैफ़्री वैंडरसे मैदान परसुध बुध खो बैठते है.

Rohit Sharma and Team Ind vs SL

लेकिन डीप मिडविकेट पर तैनात फिल्डर  बंडारा के लिए स्ट्रेचर मंगाया जाता है, क्योंकि वह दर्द में काफी कररा रहे थे. जिसके बाद तुरंत फिजियो को मैदान पर बुलाया जाता है और इस दौरान मैदान पर कुछ मिनटों के लिए खेल को रोक भी दिया जाता है. (Virat Kohli)

यहां देखे पूरा वीडियो…

error: Content is protected !!