Categories: Entertainment

मां की दोस्त के प्यार में पड़े थे Lalit Modi, पहली पत्नी से था 9 साल का अंतर

आईपीएल के फाउंडर ललित मोदी (Lalit Modi) ने 14 जुलाई को ऐसा ऐलान किया, जिसने क्रिकेट से लेकर बॉलीवुड जगत तक भूचाल ला दिया है। ललित मोदी ने सुष्मिता सेन के लिए रिलेशनशिप को लेकर खुलासा किया है। ललित मोदी ने अक्टूबर 1991 में शादी की थी। उनकी 29 साल की बेटी और 28 साल का बेटा भी है।

ललित मोदी की पहली पत्नी का नाम मीनल है, जिनके एक बेटी आलिया और बेटा रुचिर हुए। ये परिवा मुंबई में रहता था। साल 2018 में कैंसर से जूझते हुए मीनल ने आखिरी सांस ली थी।

ललित मोदी की पहली शादी की कहानी भी काफी फिल्मी है। मीनल, ललित मोदी की मां की दोस्त थीं। मीनल के साथ ललित उन दिनों विदेश में पढ़ाई कर रहे थे। जब ललित मोदी ने उनके सामने प्रपोजल रखा, तो मीनल ने इसे रिेजेक्ट कर दिया था।

मीनल ने ललित मोदी से शादी से पहले सऊदी अरब के बिजनेसमैन जैक सगरानी से शादी की थी। जब मीनल प्रेग्नेंट थीं, तो जैक एक घोटाले में पकड़ा गया, जिसके बाद उसे कई महीनों तक सऊदी अरब की जेल में बंद रहना पड़ा।

डिलीवरी के वक्त मीनल अकेली ही थीं। जैक से उनकी एक बेटी करीमा है। जैक से जब रिश्ता खत्म हुआ, तो मीनल दिल्ली में आ गईं। यहीं पर उनकी दोस्ती ललित मोदी की मां से हो गई। मीनत अक्सर ललित के घर आने लगी। यहां ललित ने उन्हें प्रपोज किया और आखिरकार दोनों ने शादी का फैसला लिया।

साल 1991 में जब ललित मोदी की शादी मीनल से हुई, तो वह काफी लाइमलाइट में रहे। मीनल की पहले से ही एक बेटी थी। वहीं ललित उनसे 9 साल छोटे थे, लेकिन प्यार के बीच समाज नहीं आ सका।

10 दिसंबर 2018 को मीनल का निधन हो गया, जिसके बाद ललित मोदी अकेले पड़ चुके थे। इसके बाद ललित मोदी सुष्मिता सेन के प्यार में पड़ गए। ये अफेयर करीब 4 साल तक चला, जिसके बाद आखिरकार दोनों ने अपने रिश्ते को लेकर खुलासा किया है।

Team

Recent Posts

Bigg Boss 16: कार्तिक ने आकर पीछे से ली अर्चना की छप्पी, अनिल कपूर ने MC स्टैन से सीखी उनकी भाषा

जी हां, बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) का ताजा एपिसोड इस बार काफी ज्यादा…

2 months ago

प्रियंका को ‘सिद्धार्थ शुक्ला की कॉपी’ कहकर बुरा फंसे शिव ठाकरे, शहनाज ने उड़ाई धज्जियां

Sidharth Shukla (सिद्धार्थ शुक्ला) Bigg Boss: सलमान खान का घटिया शो अपने फिनाले के करीब…

2 months ago

सलमान की भांजी सुंबुल खान ने खोली प्रियंकी की पोल, बौखलाए फैंस

TV का चर्चित शो (सलमान खान का) Bigg Boss 16 अपने अंतिम चरण में है।…

2 months ago

घर से बेघर नहीं होगा कोई सदस्य, टीना दत्ता को बचाने के लिए बिग बॉस ने चली चाल!!

TV  का सबसे मजेदार और फेमस रियलिटी शो Bigg Boss 16 इन दिनों चर्चा का…

2 months ago