Lata Mangeshkar love with Dungarpur prince Raj Singh but its a never completed love story: जी हां, आज तड़के सुबह लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) का 92 की वर्ष में निधन हो गया. ऐसे में देश ही नहीं विदेश से भी लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. लता दीदी को 8 जनवरी को मुंबई के कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि ज्यादा उम्र होने के कारण उन्हें कई और तरह की बीमारियों नें भी जकड़ लिया था. डॉक्टर्स ने उन्हें बचाने के लिए काफी प्रयास किए मगर अंत में उन्हें स्वर्ग के लिए आगमन करना ही पड़ा.
जिंदगीभर रहीं कुंवारी
आपको बता दें कि लता दीदी ने कभी शादी नहीं की. हालांकि इसका मतलब ये नहीं है कि उन्हें कभी इश्क नहीं हुआ. बल्कि उनका इश्क इतना शिद्दत वाला था कि उन्होंने उस इश्क को मरते दम तक निभाया. लता मंगेशकर को प्यार हुआ था वो भी डूंगरपुर के महाराजा राज सिंह (Raj Singh Dungarpur) से.
इस वजह से अधूरा रह गया प्यार
कई जगह इस बात का उल्लेख मिल जाता है कि लता जी का इश्का पूरा नहीं हो पाया इसलिए ही उन्होंने कभी शादी नहीं की. महाराजा राज सिंह (Raj Singh Dungarpur) लता के भाई हृदयनाथ मंगेशकर के काफी करीबी दोस्त थे. अमर उजाला में छपि रिपोर्ट के मुताबिक राज सिंह ने अपने माता-पिता को वादा किया था कि वो किसी भी आम घराने की लड़की को उनकी बहू नहीं बनाएंगे. इसलिए ही राज सिंह ने लता से शादी नहीं की. राज सिंह ने ये वादा मरते दम तक निभाया था.
तो वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट कहती हैं कि लता जी के कंधे पर पूरे घर की जिम्मेदारी काफी जल्दी आ गई थी. उनके पिता के देहांत की वजह से इसलिए उन्होंने कभी शादी नहीं की. मगर इस बात में सच्चाई कम नजर आती है. क्योंकि लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) ने ही जल्दी ही काफी नाम और पैसा दोनों कमा लिया था.
गौर करने वाली बात ये है कि लता मंगेशकर के ही तरह राज सिंह भी जीवनभर अविवाहित रहे. राज सिंह लता से 6 साल बड़े थे. राज सिंह लता को प्यार से मिट्ठू कहते थे. साथ ही राज सिंह लता (Lata Mangeshkar) के प्यार में इतने पागल थे कि वो अपनी जेब में हमेशा एक टेप रिकॉर्डर रहता था जिसमें लता के चुनिंदा गाने होते थे.
राज सिंह सिर्फ महाराजा ही नहीं थे बल्कि वो एक होनहार क्रिकेटर भी थे. राज सिंह ने 16 सालों तक भारत के लिए क्रिकेट खेला था. साथ ही 20 साल वो बीसीसीआई में भी रहे. आपको बता दें कि राज सिंह का देहांत साल 2009 में हो गया था. तब से लता दी भी खुद को विधवा ही माना करती थीं. ये भी पढ़ें- Tejasswi Prakash नहीं बल्कि इस एक्ट्रेस के साथ Romance करना चाहते हैं Karan Kundrra
Source: Amar Ujala
Bigg Boss 16 Shalin Bhanot Dancing After Tina Datta Elimination: 'बिग बॉस 16' के घर…
जी हां, बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) का ताजा एपिसोड इस बार काफी ज्यादा…
Sidharth Shukla (सिद्धार्थ शुक्ला) Bigg Boss: सलमान खान का घटिया शो अपने फिनाले के करीब…
TV का चर्चित शो (सलमान खान का) Bigg Boss 16 अपने अंतिम चरण में है।…
TV का सबसे मजेदार और फेमस रियलिटी शो Bigg Boss 16 इन दिनों चर्चा का…
Shalin Bhanot: TV का चर्चित शो Bigg Boss 16 अपने आखिरी दो हफ्तों में है।…