Lock Upp: लॉकअप में अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora) सभी का दिल जीत रही हैं. टिकटॉक स्टार अंजलि कच्चा बादाम सॉन्ग से काफी फेमस हुई थीं. उनकी अदाएं सभी को काफी लुभाती हैं. वहीं मुनव्वर फारूकी एक स्टैंडअप कॉमेडियन हैं, जो धार्मिक भावनाएं भड़काने की वजह से जेल तक जा चुके हैं. मुनव्वर इस वक्त शो की जान हैं, जबकि अंजलि उनकी दोस्ती की आड़ में फिनाले तक आ चुकी है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora) की फीस मुनव्वर से भी ज्यादा है.
जी हां. अंजलि अरोड़ा की प्रति सप्ताह सैलरी मुनव्वर से भी ज्यादा है. मुनव्वर एक तरफ शो को जीवंत बनाने के लिए अपनी स्ट्रैटजी और दिमाग का भरपूर इस्तेमाल करते हैं, तो वहीं दूसरी तरफ अंजलि खुद बोल चुकी हैं कि वो बातें समझ नहीं पातीं, लेकिन मेकर्स इसके बावजूद अंजलि पर मेहरबान हैं.
बता दें कि मुनव्वर फारूकी को इस शो में प्रति सप्तान 3 साल रुपये मिलते हैं. वहीं अंजलि अरोड़ा को 4 साल रुपये दिए जाते हैं. यानी अंजलि की फीस मुनव्वर से भी 1 साल रुपये अधिक है. कंगना रनौत शो की होस्ट हैं, तो जाहिर है कि उनकी फीस करोड़ों में है, लेकिन आपको बता दें कि करण कुंद्रा एक एपिसोड के 2-3 लाख रुपये लेते हैं.
ये भी पढ़ें- Poonam Pandey को खुले में नहाते देख बोले Munawar Faruqui, जो चाहिए था मिल गया
बता दें कि अंजलि अरोड़ा ने दूसरे ही हफ्ते से मुनव्वर के साथ अपना लव ऐंगल बना लिया था. 7वें हफ्ते अंजलि ने मुनव्वर को उन्होंने आई लव यू भी कहा, लेकिन बाद में पता चला कि मुनव्वर शादीशुदा हैं. इसके बाद सबकुछ बदल गया.
मुनव्वर एक बच्चे के पिता भी हैं और वाइफ के अलावा उनकी एक गर्लफ्रेंड भी है. इस बात को जानकर अंजलि ने मुनव्वर के दूरी बढ़ा ली और इसके बाद उन्होंने मुनव्वर को ही टिकट टू फिनाले से बाहर कर दिया. उस दिन मुनव्वर फूट-फूटकर रोए भी थे और इसके बाद वो भी अंजलि से साथ गेम खेलने लगे हैं.
Bigg Boss 16 Shalin Bhanot Dancing After Tina Datta Elimination: 'बिग बॉस 16' के घर…
जी हां, बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) का ताजा एपिसोड इस बार काफी ज्यादा…
Sidharth Shukla (सिद्धार्थ शुक्ला) Bigg Boss: सलमान खान का घटिया शो अपने फिनाले के करीब…
TV का चर्चित शो (सलमान खान का) Bigg Boss 16 अपने अंतिम चरण में है।…
TV का सबसे मजेदार और फेमस रियलिटी शो Bigg Boss 16 इन दिनों चर्चा का…
Shalin Bhanot: TV का चर्चित शो Bigg Boss 16 अपने आखिरी दो हफ्तों में है।…