Lock Upp: रियलिटी शो लॉकअप (Lock Upp) अब फिनाले के करीब पहुंच चुका है, जहां से सभी कंटेस्टेंट की असलियत सामने आने लगी है. इस शो में एक वक्त ऐसा था, जब लोग प्यार के मामले में मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) और अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora) यानी मुनांजलि की कसमें खाने लगे थे, लेकिन अब अंजलि ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है.
एक वक्त ऐसा था, जब अंजलि ने मुनव्वर के सामने प्यार का इजहार कर दिया था, लेकिन इसके बाद खुलासा हुआ कि मुनव्वर पहले से ही शादीशुदा हैं और उनका एक बेटा भी है. इसके बाद अंजलि ने मुनव्व से दूरी बना ली.
टिकट टू फिनाले के टास्क में अंजलि ने असली खेल खेला. उन्होंने सायशा शिंदे के साथ मिलकर मुनव्वर को ही गेम से आउट करने का प्लान कर लिया. इसके लिए उन्होंने मुनव्वर द्वारा दी गई ब्रिक्स को ही इस्तेमाल कर लिया. Read More: Priyanka Chopra की बहन संग इश्क लड़ा रहे हैं Umar Riaz, तस्वीरें वायरल
मुनव्वर को इससे गहरा धक्का लगा और वह फूट-फूटकर रोते हुए नजर आए, जिसके बाद अंजलि ने माफी मांगी. भले ही मुनव्वर ने माफ कर दिया, लेकिन अब अंजलि अपने ही गेम पर फोकस कर रही हैं. प्यार और दोस्ती इस शो में अब उनके लिए कोई मायने नहीं रखती.
एक टास्क में जब मुनव्वर को अपना गुब्बारा सुरक्षित रखना था, तो अंजलि ने प्रिंस नरूला के साथ मुनव्वर के गुब्बारे को फोड़ने का प्लान बना दिया और इसमें वह कामयाब भी रही. यानी दूसरी बार उन्होंने मुव्वर को गेम में हराया.
हालांकि अब तक मुनव्वर को इसका पता नहीं चल सका है, क्योंकि ये सब उनकी पीठ पीछे हुआ है. जब इसकी सच्चाई मुनव्वर के सामने आएगी, तो वो पल वाकई देखने लायक रहने वाला है. अभी तक मुनव्वर फाइनल की टिकट हासिल नहीं कर सके हैं और इस हफ्ते भी वह नॉमिनेशन में आ गए हैं.
Bigg Boss 16 Shalin Bhanot Dancing After Tina Datta Elimination: 'बिग बॉस 16' के घर…
जी हां, बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) का ताजा एपिसोड इस बार काफी ज्यादा…
Sidharth Shukla (सिद्धार्थ शुक्ला) Bigg Boss: सलमान खान का घटिया शो अपने फिनाले के करीब…
TV का चर्चित शो (सलमान खान का) Bigg Boss 16 अपने अंतिम चरण में है।…
TV का सबसे मजेदार और फेमस रियलिटी शो Bigg Boss 16 इन दिनों चर्चा का…
Shalin Bhanot: TV का चर्चित शो Bigg Boss 16 अपने आखिरी दो हफ्तों में है।…