Lock Upp contestent Munawar Faruqui Reverse love jihad Viral: रियलिटी शो लॉकअप (Lock Upp) के कंटेस्टेंट मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui)ने हाल ही में एक ऐसा खुलासा किया, जिसने सभी फैंस को चौंका दिया है. मुनव्वर ने खुद के शादीशुदा होने के बात कबूली है. साथ ही मुनव्वर ने ये भी बताया कि उनका तीन साल का एक बेटा भी है. हालांकि मुनव्वर ने यह बात खुद सामने से नहीं बताई. जब कंगना ने उनसे इस बारे में पूछा, तब उन्होंने इस बारे में चुप्पी तोड़ी.
मुनव्वर की सच्चाई ने सभी कंटेस्टेंट को हैरान कर दिया. खासकर अंजलि अरोड़ा को. जो मुनव्वर के सबसे नजदीकी कंटेस्टेंट थीं. अंजलि ने कुछ दिनों पहले ही मुनव्वर को ‘आई लव यू कहा’ था, जिसके बाद इतना बड़ा खुलासा उन्हें हैरान कर गया.
सोशल मीडिया पर मुनव्वर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह ‘लव जिहाद’ पर बात कर रहे हैं. वीडियो में स्टैंड अप कॉमेडी के वक्त मुनव्वर एक लड़की से उसका नाम पूछते हैं, तो लड़की अपना नाम नाजिया बताती हैं. इसके बाद मुनव्वर उसके साथ बैठे लड़के का नाम पूछते हैं, जो खुद को विशाल बताता है. मुनव्वर इतना सुनते ही उस लड़के के लिए कुछ ऐसा बोल देते हैं, जिससे कुछ लोग हैरान रह गए.
ये भी पढ़ें- 4 साल पहले शादी, 3 साल का बच्चा, झूठ बोलकर खुद को ‘सिंगल’ बताते रहे Munawar Faruqui
मुनव्वर ने कहा, “नाजिया क्या कर रही है विशाल के साथ तू? ये क्या लव… रिवर्स लव जिहाद चला रहे हो दोनों? ठीक है विशाल, मैं कुछ बोल रहा हूं… रिपीट करो! बिस्मिल्लाह…” इतना बोलते ही मुनव्वर और वहां मौजूद सारी ऑडियंस हंस पड़ती है. इसके बाद मुनव्वर कहते हैं, आओ विशाल पीछे (स्टेज के पीछे) आओ…
स्पष्ट कर दें कि मुनव्वर फारूकी ने यह सारी बातें मजाक में कही थीं, लेकिन वह हिंदू देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक बयान के चलते 37 दिन जेल में भी बिता चुके हैं. लॉकअप में जब से मुनव्वर के शादीशुदा होने का खुलासा हुआ है, तब से यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
जी हां, बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) का ताजा एपिसोड इस बार काफी ज्यादा…
Sidharth Shukla (सिद्धार्थ शुक्ला) Bigg Boss: सलमान खान का घटिया शो अपने फिनाले के करीब…
TV का चर्चित शो (सलमान खान का) Bigg Boss 16 अपने अंतिम चरण में है।…
TV का सबसे मजेदार और फेमस रियलिटी शो Bigg Boss 16 इन दिनों चर्चा का…
Shalin Bhanot: TV का चर्चित शो Bigg Boss 16 अपने आखिरी दो हफ्तों में है।…
जी हां, रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे मैच में अपने कुछ अलग अंदाज में…