Lock Upp: क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) आज बॉलीवुड जगत का बड़ा नाम हैं. इन दिनों वह ओटीटी प्लेटफॉर्म के सबसे हिट रियलिटी शो लॉकअप में होस्ट की भूमिका निभा रही हैं. बिंदास अंदाज के लिए पहचाने जाने वाली कंगना एक अपने बचपन में बुरा दौर देखा है. कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने खुद से जुड़ा एक सीक्रेट बताया है. कंगना ने बताया कि बचपन में उनकी कई बार शारीरिक शोषण हो चुका है.
लॉकअप में जब सायशा शिंदे को सुरक्षित करने के लिए मुनव्वर फारूकी ने बताया कि 6 साल की उम्र में उनके ही परिवार के दो लड़कों ने कई साल तक उनका शारीरिक शोषण किया. इसके बाद कंगना ने अपनी कहानी भी बता दी.
कंगना ने बताया कि उनके शहर में एक ऐसा शख्स था, जो कम उम्र के लड़के-लड़कियों को खेल के बहाने अपने घर बुलाता था और कपड़े उतरवाकर उनकी तलाशी लेता था. कंगना ने कहा कि यह खुलासा वह पहली बार कर रही हैं.
कंगना ने बताया कि कई बार ऐसे में माता-पिता भी नहीं समझ पाते कि वह इस मामले पर किस तरह से रिएक्ट करें. उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि बच्चों को भी गुड टच और बैड टच के बारे में समझा पाना मुश्किल है.
कंगना ने मुनव्वर स कहा कि इसके खिलाफ उन्हें बड़े स्तर पर आवाज उठानी चाहिए. ताकि वह आज के बच्चों का भविष्य सुरक्षित कर सकें. जब मुनव्वर और सायशा ने खुद से जुड़ा ऐसा ही एक खुलासा किया, तो उस वक्त कंगना रनौत की आंखों में आंसू आ गए थे.
ये भी पढ़ें- Lockupp: ‘6 साल का था तो मेरा मामा ही मेरे साथ रिश्ते बनाता था’, मुनव्वर का खुलासा
बता दें कि लॉकअप अब अपने 9वें हफ्ते में पहुंच चुका है. कंगना ने अली मर्चेंट को शो से आउट कर दिया है, जबकि पूनम पांडे को एक और मौका दिया गया है. वहीं मुनव्वर अब तक फाइनल की टिकट हासिल करने में कामयाब नहीं हो सके हैं.
Bigg Boss 16 Shalin Bhanot Dancing After Tina Datta Elimination: 'बिग बॉस 16' के घर…
जी हां, बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) का ताजा एपिसोड इस बार काफी ज्यादा…
Sidharth Shukla (सिद्धार्थ शुक्ला) Bigg Boss: सलमान खान का घटिया शो अपने फिनाले के करीब…
TV का चर्चित शो (सलमान खान का) Bigg Boss 16 अपने अंतिम चरण में है।…
TV का सबसे मजेदार और फेमस रियलिटी शो Bigg Boss 16 इन दिनों चर्चा का…
Shalin Bhanot: TV का चर्चित शो Bigg Boss 16 अपने आखिरी दो हफ्तों में है।…