Payal Rohatgi
Payal Rohatgi slams Kangana Ranaut: ओटीटी पर लॉकअप (Lock Upp) शो की होस्ट कंगना रनौत (Kangana Ranaut) यूं तो हर किसी को अपने चाहे मुताबिक नचाती हैं. मगर हाल ही के एपिसोड्स में एक प्रतियोगी ने उन्हें ही उल्टा खरी-खोटी सुना दी. दरअसल, नए एपिसोड्स में पायल रोहतगी का गुस्सा काफी ज्यादा हाई था. हालांकि बाद में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने भी अपनी औकात दिखाई और पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) को काफी ज्यादा सुनाया. मगर पायल रोहतगी द्वारा कंगना रनौत को सुनाया जाना फैंस को काफी मजेदार लगा.
पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) ने ताजा एपिसोड्स में न को कैमरा देखा न ही वैमरा और लगीं सुनाने कंगना रनौत को. पायल कहती हैं कि तुम मुझे चुप कराने वाली कोई नहीं होती कंगना. करणवीर ने एकता कपूर का शो किया है. वो कर्जदार है मैं नहीं. ठीक है मैं समझ रही हूं कि तुम मेरा मुंह बंद कराना चाहती हो. लेकिन मैं क्या करूं? मैं इस शो में दूसरे के कहे अनुसार चलने को नहीं आई हूं. मैं शो की घटिया टीम के लिए अपना मेंटल बैलेंस खराब नहीं कर सकता.
कंगना की बोलती बंद करते हुए पायल ने कहा कि आपकी वाणी सुंदर वाणी और मेरी वाणी कर्कश वाणी. कोई भी ऐसे ही आकर मेरी घंटी बजा कर चल दें ऐसा तो नहीं होगा. पायल ने कहा कि मैं इस शो में तुमसे लड़ने नहीं आई हूं. लेकिन आप मेरे पर इल्जाम रखोगी तो मैं अपने आप को डिफेंड जरूर करने की हिम्मत रखती हूं. ये भी पढ़ें: तलाक के पेपर पर साइन करवाएगा वनराज, Anupama की जिंदगी में तूफान
गौरलतब है कि हाल ही में शो के दौरान करणवीर बोहरा को अपनी बेटी और पत्नी से मिलने का मौका मिला है. पायल का जवाब देते हुए कंगना रनौत ने कहा कि तुम पायल चुप बैठो. ये शो तुम्हारा नहीं है. तुम जैसे हमेशा झंडा लेकर घूमती हो कि मैं लीडर हूं. मैं ये हूं मैं वो हूं. एक लीडर ऐसा बिल्कुल भी नहीं करता है.
Bigg Boss 16 Shalin Bhanot Dancing After Tina Datta Elimination: 'बिग बॉस 16' के घर…
जी हां, बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) का ताजा एपिसोड इस बार काफी ज्यादा…
Sidharth Shukla (सिद्धार्थ शुक्ला) Bigg Boss: सलमान खान का घटिया शो अपने फिनाले के करीब…
TV का चर्चित शो (सलमान खान का) Bigg Boss 16 अपने अंतिम चरण में है।…
TV का सबसे मजेदार और फेमस रियलिटी शो Bigg Boss 16 इन दिनों चर्चा का…
Shalin Bhanot: TV का चर्चित शो Bigg Boss 16 अपने आखिरी दो हफ्तों में है।…