Karanvir Bohra reveals his dark secret in lock upp know details: ओटीटी पर दिखाए जा रहे लॉकअप को फैंस का जबरदस्त साथ मिल रहा है. शो में आए सभी कंट्रोवर्शियल टीवी सेलेब्स अपनी जिंदगी के बड़े-बड़े राज़ खोल रहे हैं. इन सेलेब्स के डॉर्क सीक्रेट जानकर सिर्फ दर्शकों को ही नहीं बल्कि शो की होस्ट कंगना रनौत को भी झटके लग रहे हैं. ताजा एपिसोड में करणवीर बोहरा ने अपनी जिंदगी से जुड़ा एक गहरा राज खोला है. दरअसल उन्होंने घर के कैदियों को बताया कि पिछले कुछ सालों में उनका करियर फ्लॉप होने के बाद उन्होंने किस-किस मुश्किल हालातों का सामना किया है.
अपने करियर की बात करते हो करणवीर बोहरा (Karanvir Bohra ) ने बताया कि पिछले 7 सालों से करियर में कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि उनके ऊपर काफी ज्यादा लोन भी है. इतना ही नहीं इसी बात के दौरान करणवीर बताते हुए नजर आए कि उन्होंने चार पांच लोगों पैसे नहीं लौटाए हैं जिस वजह से उन पर केस चल रहा है. वो इस वक्त कर्ज में हैं.
करणवीर बोहरा (Karanvir Bohra ) शो में आगे कहते हैं कि मैं अपनी लाइफ में बहुत सारे कर्ज के नीचे दबा हुआ हूं. मतलब कि मुझ पर इतना सारा कर्जा हो चुका है कि मैं थक चुका हूं. और सिर से पैर तक कर्ज में डूबा हुआ हूं.
मैंने कई लोगों से पैसे लिए जिसे मैं लौटा नहीं पाया. जिसके चलते चार-पांच केस भी चल रहे हैं. पिछले 7 सालों में मैंने जो भी काम किया है. वह सिर्फ लोगों के पैसे लौटाने या फिर अपना कर्ज चुकाने के लिए किए हैं.
फिर करणवीर कहते हैं कि मुझे अपनी फैमिली के लिए बहुत ही ज्यादा दुख है. मैं अपने बच्चों के लिए काफी दुखी हूं कि आखिर में उनके लिए कर क्या रहा हूं. अगर मेरी जगह कोई और शख्स होता तो अभी तक सुसाइड करने की सोच चुका होता. या फिर कर लिया होता ऐसे में लॉक आप मेरे करियार और मेरे लिए एक लाइफलाइन जैसा है.
Read Also: टीवी की सबसे महंगी एक्ट्रेस हैं Rupali Ganguly, एक एपिसोड के वसूलती हैं लाखों
Bigg Boss 16 Shalin Bhanot Dancing After Tina Datta Elimination: 'बिग बॉस 16' के घर…
जी हां, बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) का ताजा एपिसोड इस बार काफी ज्यादा…
Sidharth Shukla (सिद्धार्थ शुक्ला) Bigg Boss: सलमान खान का घटिया शो अपने फिनाले के करीब…
TV का चर्चित शो (सलमान खान का) Bigg Boss 16 अपने अंतिम चरण में है।…
TV का सबसे मजेदार और फेमस रियलिटी शो Bigg Boss 16 इन दिनों चर्चा का…
Shalin Bhanot: TV का चर्चित शो Bigg Boss 16 अपने आखिरी दो हफ्तों में है।…