Munawar Faruqui’s wife, son and girlfriend Nazil: मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) रियलिटी शो के सबसे बड़े खिलाड़ी साबित होते नजर आ रहे हैं. मुनव्वर ने लॉकअप (Lock Upp) में जहां आखिरकार अपनी वाइफ और बेटे की बात कबूली है, तो वहीं उन्होंने ये कह दिया कि वह वाइफ से अलग रहते हैं. मुनव्वर ने कहा कि उनका तीन साल का बेटा है, जिससे वह डेढ़ साल से मिले तक नहीं.
हालांकि ये सारी बातें झूठी साबित हुईं. आखिरकार जब मुनव्वर की वाइफ से इस बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि सेपरेशन की बात से वह शॉक्ड हैं और कोर्ट में दोनों के बीच कोई भी केस नहीं चल रहा है. यहां तक कि बीते ही साल जैस्मिन के बर्थडे पर मुनव्वर उन्हें डिनर डेट पर भी लेकर गए थे.
आपको बता दें कि मुनव्वर की जिंदगी में एक और लड़की भी हैं. उनका नाम है नाजिल, जो मुंबई की ही रहने वाली हैं. खुद मुनव्वर ने चार्जशीट के टास्के के बाद बोर्ड पर तस्वीर के नीचे N अक्षर के साथ दिल भी बनाया था. यानी खुद मुनव्वर इस बात का हिंद दे चुके थे.
मुनव्वर ने शो में नाजिल के लिए एक गाना भी गाया, जिसके बाद नाजिल ने इसे अपनी इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट किया. हालांकि सुबह तक उन्होंने इसे डिलीट कर दिया, लेकिन सभी को समझ आ गया कि आखिर वो N नाम वाली लड़की हैं कौन…
ये भी पढ़ें- सेपरेशन पर Munawar Faruqui का झूठ, वाइफ जैस्मिन ‘कोर्ट केस’ की बात से हैरान
आपको बता दें कि मुनव्वर फारूकी का जहां एक ओर अपना खुद का परिवार है, जिसमें एक तीन साल का बेटा और वाइफ हैं. वहीं दूसरी ओर मुनव्वर की गर्लफ्रेंड नाजिल हैं. लॉकअप में मुनव्वर की दोस्ती अंजलि अरोड़ा से भी है, जो खुद मुनव्वर को प्यार करने लगी थीं, लेकिन मुनव्वर ने कभी भी गर्लफ्रेंड, वाइफ और बेटे के बारे में नहीं बताया. मुनव्वर ने अपने मग पर जिस ‘बब्बी’ का नाम लिखा, था वो नाजिल ही थीं, जिसे वह प्यार से बब्बी बुलाते हैं.
जी हां, बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) का ताजा एपिसोड इस बार काफी ज्यादा…
Sidharth Shukla (सिद्धार्थ शुक्ला) Bigg Boss: सलमान खान का घटिया शो अपने फिनाले के करीब…
TV का चर्चित शो (सलमान खान का) Bigg Boss 16 अपने अंतिम चरण में है।…
TV का सबसे मजेदार और फेमस रियलिटी शो Bigg Boss 16 इन दिनों चर्चा का…
Shalin Bhanot: TV का चर्चित शो Bigg Boss 16 अपने आखिरी दो हफ्तों में है।…
जी हां, रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे मैच में अपने कुछ अलग अंदाज में…