Lock Upp Nisha Rawal slams Anjali Arora: अंजलि अरोड़ा और मुनव्वर फारूकी जैसे कंटेस्टेंट की वजह से कंगना रनौत का शो लॉकअप रिलीज होते ही सुर्खियों में है. एकता कपूर के इस शो में सभी प्रतियोगी अपना पूरा दम लगा रहे हैं. लॉकअप (Lock Upp) में करण मेहरा पर घरेलू हिंसा का इल्जाम लगा सुर्खियों में आईं निशा रावल (Nisha Rawal) भी मजबूत दिखाई दे रही हैं. वो अपने को-कंटेस्टेंट्स को तो टक्कर दे ही रही हैं. साथ ही में गलत के खिलाफ आवाज भी उठा रही हैं.
लॉकअप के ताजा एपिसोड में निशा रावल (Nisha Rawal) ने अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora) को जमकर फटकार लगाई है. दरअसल, अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora) ने पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) को बुढ़िया कह दिया था.
शो के दौरान अंजलि और पायल में किसी बात को लेकर बहस हो रही थी. उसी दौरान पायल रोहतगी ने तंज कसते हुए कहा कि यहां बच्चों लिए कोई जगह नहीं है. जिसका जवाब अंजलि ने भी खूब दिया. उन्होंने कहा कि हां तो बुढ़ियों के लिए भी नहीं है. बुढे बच्चों के सामने खड़े हैं.
अंजलि अरोड़ा ने हालांकि कोई गलत काम नहीं किया था. उन्होंने बस पायल रोहतगी को चुप कराया था मगर फिर भी निशा रावल उनपर भड़क गईं और खरी-खोटी सुनाने लगीं. (Lock Upp)
निशा रावल ने अंजलि को जो जवाब दिया था वो कुछ समझ नहीं आया मगर उन्होंने कहा कि ये बच्ची भी खुद को बोल रही है और बुढ़े भी हमको बोल रही है. अगर हम बूढे हैं तो चलो खेलते हैं यही. तभी अंजलि के सपोर्ट में मुनव्वर बोल पड़ते हैं.
मुनव्वर फारूकी मजे लेते हुए कहते हैं कि इन दोनों का जो चल रहा है चलने दो, जिनसे उसने नहीं बोला उसे कूदने की जरूरत नहीं है. तब निशा रावल कहती हैं कि इसने बूढ़िया कहा है यह शब्द हर किसी के लिए संबोधित होता है. मुझे भी ये शब्द सुनकर काफी ज्यादा बुरा लगा. इसलिए ही मैं बोल रही हूं.
ये भी पढ़ें: पाइप पर लटककर बाथरूम में झांकता था, एक्स-बॉयफ्रेंड पर ट्रांसवुमेन Saisha Shinde का खुलासा
Bigg Boss 16 Shalin Bhanot Dancing After Tina Datta Elimination: 'बिग बॉस 16' के घर…
जी हां, बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) का ताजा एपिसोड इस बार काफी ज्यादा…
Sidharth Shukla (सिद्धार्थ शुक्ला) Bigg Boss: सलमान खान का घटिया शो अपने फिनाले के करीब…
TV का चर्चित शो (सलमान खान का) Bigg Boss 16 अपने अंतिम चरण में है।…
TV का सबसे मजेदार और फेमस रियलिटी शो Bigg Boss 16 इन दिनों चर्चा का…
Shalin Bhanot: TV का चर्चित शो Bigg Boss 16 अपने आखिरी दो हफ्तों में है।…