payal rohatgi
लॉकअप (Lock Upp) में पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) ने अपनी जिंदगी से जुड़ा एक बड़ा राज बताया है. पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) ने इस बात का खुलासा किया है कि वह दिनभर नशे में धुत रहने लगी थीं. आलम ये था कि उन्हें दिन-रात का कुछ पता भी नहीं रहता था. पायल ने जब अपनी कहानी बताई, तो उनकी आंखों में आंसू थे.
पायल रोहतगी ने अपनी जिंदगी से जुड़ा एक राज बताया, “मैंने बिग बॉस का दूसरा सीजन किया, जिसमें मेरा एक शख्स के साथ लव ऐंगल दिखाया गया. वहां से मेरी इमेज को धक्का लगा. मैं इससे बुरी तरह से परेशान हो चुकी थी. मैंने शराब का सहारा लिया और लगातार 48 घंटों तक शराब पीती रहती थी.”
उन्होंने कहा, “मेरी मां को इस बारे में नहीं पता था. मेरी पिता अलग रहते थे. मैंने उस वक्त इतनी शराब पी. मैं नहीं जानती थी कि दिन है या रात. मैंने स्मोकिंग भी शुरू कर दी और भगवान से कहा कि मुझे एक अच्छा सा लड़का मिल जाए. मैंने अपने हाथ को काटा भी.”
ये भी पढ़ें- Poonam Pandey को खुले में नहाते देख बोले Munawar Faruqui, जो चाहिए था मिल गया
पायल ने कहा, “मेरी जिंदगी में कोई दोस्त नहीं था. इसके बाद संग्राम सिंह आए और वो मुझे अच्छे लगे. उस बीच मैं रिहैब में भी रही. मेरी मां और भाई अहमदाबाद रहते थे. मेरे पिता दिल्ली में थे, तो उनको फोन किया. एक महीने बाद वह मेरे पास आ गए.”
उन्होंने बताया, “यही वजह है कि जब मैं दवा भी देखती हूं, तो मुझे दिक्क होती है. यहां तक कि मुझे कफ सिरप से भी दिक्कत है. मैंने इतना कुछ देखा है और यही वजह है कि अब मैं मजबूत हूं. इस सीजन मुझे लोग वैंप और विलेन समझ रहे हैं, लेकिन अब भी लोग मुझे विलेन ही बता रहे हैं. मुझे आज भी लोग वैंप के नजरिए से ही देख रहे हैं. मुझे समझ नहीं आता कि ऐसा क्यों हो रहा है. मैं भी हीरो बनना चाहती हूं.”
जी हां, बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) का ताजा एपिसोड इस बार काफी ज्यादा…
Sidharth Shukla (सिद्धार्थ शुक्ला) Bigg Boss: सलमान खान का घटिया शो अपने फिनाले के करीब…
TV का चर्चित शो (सलमान खान का) Bigg Boss 16 अपने अंतिम चरण में है।…
TV का सबसे मजेदार और फेमस रियलिटी शो Bigg Boss 16 इन दिनों चर्चा का…
Shalin Bhanot: TV का चर्चित शो Bigg Boss 16 अपने आखिरी दो हफ्तों में है।…
जी हां, रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे मैच में अपने कुछ अलग अंदाज में…