Lock Upp, Payal Rohatgi threatens to ‘spit’ in Vinit Kakar’s food: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रियलिटी शो लॉकअप (Lock Upp) धूम मचा रहा है. इस शो में पायल रोहतगी भी मौजूद हैं, जो देश के बड़े-बड़े मुद्दों पर अपनी राय देती हैं. दूसरों को नैतिकता का पाठ पढ़ाने वाली पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) ने इस शो में कुछ ऐसा कह दिया, जिसके बाद से उनकी जमकर फजीहत हो रही है.
पायल रोहतगी भले ही ऑरेंज टीम की लीडर हैं, लेकिन वह अपनी टीम से ही भिड़ती नजर आती हैं. पायल दूसरे टीम से सदस्यों से पंगा लेने का मौका भी नहीं छोड़ती. इस बार उन्होंने अपनी ही टीम के सदस्य शिवम शर्मा पर आरोप लगा दिया.
एक टास्क में हारने के बाद पायल ने शिवम से कहा कि वह टीम को जीत दिलाने के मकसद से नहीं खेल रहे थे, जिसका शिवम ने विरोध किया. पायल की ये बात दूसरे कंटेस्टेंट को भी बुरी लगी. इस बीच विनीत कक्कड़ (Vinit Kakar) ने पायल को समझाने की कोशिश की.
विनीत ने कहा कि शिवम को ऐसा कहना सरासर गलत है. पायल यहां भी अपनी ही बात को ऊपर रखती नजर आईं. इस बीच पायल ने विनीत से कहा कि वह इस एटीट्यूड से बात ना करें, जिससे विनीत भड़क गए.
ये भी पढ़ें- Poonam Pandey ने Kangana के शो में हुआ टॉपलेस होने का वादा, चार्जशीट से बचने के लिए ये फैसला
इस बीच जब विनीत को पायल को उनकी असलियत बतानी शुरू की, तो पायल ने कहा कि वह उनके खाने में थूक देंगी. इतना सुनते ही दूसरे सदस्य पायल पर भड़क गए. उन्होंने कहा कि अगर पायल को खाना बनाने में इतना ही कष्ट हो रहा, तो पायल इस काम को छोड़ दें, लेकिन पायल ने किचन से हटने से मना कर दिया.
उस दिन ऑरेंज टीम को किचन की जिम्मेदारी संभालनी थी. इस वजह से विनीत ने शिवम से अनुरोध किया कि उनके जैसा भी खाना बने वह प्लीज बना दें. ताकि कुछ खा सकें. विनीत से साफ-साफ कह दिया कि वह कभी भी पायल के हाथ का खाना नहीं खाने वाले.
Bigg Boss 16 Shalin Bhanot Dancing After Tina Datta Elimination: 'बिग बॉस 16' के घर…
जी हां, बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) का ताजा एपिसोड इस बार काफी ज्यादा…
Sidharth Shukla (सिद्धार्थ शुक्ला) Bigg Boss: सलमान खान का घटिया शो अपने फिनाले के करीब…
TV का चर्चित शो (सलमान खान का) Bigg Boss 16 अपने अंतिम चरण में है।…
TV का सबसे मजेदार और फेमस रियलिटी शो Bigg Boss 16 इन दिनों चर्चा का…
Shalin Bhanot: TV का चर्चित शो Bigg Boss 16 अपने आखिरी दो हफ्तों में है।…