Rashmi Desai in Lock UPp
कल मीडिया रिपोर्ट्स के सूत्रों से खबर आ रही थी कि रश्मि देसाई ने कंगना रनौत के शो लॉकअप में वाइल्ड कॉर्ड बनकर आ सकती हैं. मगर आज ही इन खबरों पर फुल स्टॉप लग गया है. जी हां, दरअसल कंगना रनौत और लॉकअप की टीम ने रश्मि देसाई को कॉन्टेक्ट किया था शो में आने के लिए मगर रश्मि देसाई ने ये ऑफर ठुकरा दिया.
ताजा आए बयान में रश्मि देसाई ने कहा है कि अभी मेरे पर करियर में कई एक्साइटिंग चीजें है करने को इसलिए मैं बेकार शो लॉकअप में नहीं जाना चाहती हूं. रश्मि देसाई साथ ही में ये भी कहती हैं कि कंगना रनौत का शो सस्ता बिग बॉस है. जिसका सेट गरीबों का ठिकाना लगता है. हालांकि गौर करने वाली बात ये है कि महीने भर पहले रश्मि देसाई खुद इस शो का प्रोमोशन कर रहीं थीं.
Bigg Boss 16 Shalin Bhanot Dancing After Tina Datta Elimination: 'बिग बॉस 16' के घर…
जी हां, बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) का ताजा एपिसोड इस बार काफी ज्यादा…
Sidharth Shukla (सिद्धार्थ शुक्ला) Bigg Boss: सलमान खान का घटिया शो अपने फिनाले के करीब…
TV का चर्चित शो (सलमान खान का) Bigg Boss 16 अपने अंतिम चरण में है।…
TV का सबसे मजेदार और फेमस रियलिटी शो Bigg Boss 16 इन दिनों चर्चा का…
Shalin Bhanot: TV का चर्चित शो Bigg Boss 16 अपने आखिरी दो हफ्तों में है।…