Lock Upp, Sara Khan’s Ex-Husband Ali Merchant Enters Kangana Ranaut’s Show: ओटीटी पर कंगना रनौत का शो लॉकअप (Lock Upp) पहले से ही धमाल मचा रहा था. लेकिन अब शो को और भी ज्यादा मजेदार और स्पाइसी बनाने के लिए शो में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री कराई जा रही है. इस वाइल्डकार्ड की एंट्री के बाद फैंस को लगता है कि घर में जरूर तहलका मच जाएगा. जी हां, लॉक अप के पहले वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट होंगे कैदी सारा खान (Sara Khan) के एक्स हसबैंड अली मर्चेंट (Ali Merchant). अली ने लॉकअप के 14वें कंटेस्टेंट के तौर पर खुद ही एंट्री ली है.
अली मर्चेंट (Ali Merchant) के लॉकअप में एंट्री की खबर ने फैंस को काफी ज्यादा एक्साइटेड कर दिया है. जी हां क्योंकि आप सोच सकते हैं कि अगर जब दो एक्स पार्टनर एक साथ फिर से एक रियलिटी शो में होंगे तो क्या हंगामा मचेगा. लॉकअप से बाहर की दुनिया में अली और सारा खान एक दूसरे पर अक्सर कई सारे आरोप लगाते रहते हैं. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि लॉकअप के अंदर यह दोनों क्या तहलका मचाते हैं.
आपको बता दें कि अली मर्चेंट और सारा खान की शादी रियलिटी शो के दौरान ही हुई थी. यह बिग बॉस के दौरान हुआ था. इन दोनों ने दुनिया के सामने निकाह पढ़ा था. लेकिन शो से निकलने के 2 महीने बाद ही दोनों का तलाक हो गया था. रिश्ता टूटने के बाद सारा और अली ने कई मौकों पर एक दूसरे के ऊपर कई गंभीर इल्जाम लगाए हैं. जिन्हें काफी संगीन माना जाता है. सारा खाना का तो यह भी कहना था कि अली उनका शोषण करते थे.
फिल्हाल देखने वाली बात यह होगी कि कंगना रानौत के लॉकअप में अली और सारा एक दूसरे से किस तरह से मुलाकात करते हैं. क्या लॉकअप में अली और सारा अपनी पुरानी दुश्मनी छोड़कर फिर से करीब आते हुए दिखेंगे. या फिर उनकी दूरियां और बढ़ जाएंगी या देखना फैंस के लिए काफी ज्यादा मजेदार होने वाला है.
ये भी पढ़ें: Lock Upp में Munawar Faruqui की घिनौनी करतूत, कंटेस्टेंट को खिलाया जूठा खाना
English Summary
Lock Upp: Sara Khan’s ex-husband Ali Merchant CONFIRMED to enter in Kangana Ranaut’s show.
Bigg Boss 16 Shalin Bhanot Dancing After Tina Datta Elimination: 'बिग बॉस 16' के घर…
जी हां, बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) का ताजा एपिसोड इस बार काफी ज्यादा…
Sidharth Shukla (सिद्धार्थ शुक्ला) Bigg Boss: सलमान खान का घटिया शो अपने फिनाले के करीब…
TV का चर्चित शो (सलमान खान का) Bigg Boss 16 अपने अंतिम चरण में है।…
TV का सबसे मजेदार और फेमस रियलिटी शो Bigg Boss 16 इन दिनों चर्चा का…
Shalin Bhanot: TV का चर्चित शो Bigg Boss 16 अपने आखिरी दो हफ्तों में है।…