Video: लॉकअप में पूनम पांडे की शिवम से डबल मीनिंग बातें, मुझे ‘हॉर्स राइडिंग’ पसंद
Lock Upp: रियलिटी शो लॉकअप भले ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर प्रसारित हो रहा है, लेकिन मेकर्स एपिसोड के प्रसारण के वक्त अपनी ऑडियंस का ख्याल रखते हुए वो सभी सीन्स काट रहे हैं, जिसमें अश्लीलता भरी है. कुछ दिनों पहले पूनम पांडे (Poonam Pandey) ने बिकिनी पहनकर यार्ड एरिया में खुलेआम नहाया, जिसे मेकर्स ने काट दिया. इसके बाद पूनम पांडे (Poonam Pandey) ने शिवम शर्मा के साथ इतनी अश्लील बातें की हैं, जिसने सभी को शर्म से लाल कर दिया.
शिवम शर्मा उस वक्त अपने बैरक में लेटे थे. इसी बीच पूनम ने कहा, “नीचे नींद सही आती है. मैं इसलिए नीचे नहीं सोती, क्योंकि मुझे बार-बार गद्दा ऊपर-नीचे करना पड़ रहा है.” इसके बाद शिवम शर्मा ने उनको कहा कि “नीचे रहने में मजा आता है. जब सभी ये सुनकर हंसने लगे, तो शिवम ने कहा कि ये ओटीटी है, कंटेंट देना पड़ता है.”

इसके बाद पूनम पांडे ने जो कहा उसने सभी को शर्म से लाल कर दिया. इस बीच पायल रोहतगी भी बीच में कूद पड़ीं और वो भी डबल मीनिंग बात करने लगीं. इस बार आजमा फलाह का चेहरा शर्म से लाल हो गया. पूनम पांडे ने यह भी कहा कि शिवम को उनके प्रोफेशनलिज्म का अंदाजा नहीं है.
#ShivamSharma flirts with #PoonamPandey #AzmaFallah #PayalRohatgi #MunawarKiJanata #PrinceNarula #lockUpp #LockUppLeaks pic.twitter.com/vR42rgXQR8
— minky12 (@minky12) April 30, 2022
पूनम पांडे अपने का की वजह से काफी चर्चा में रही हैं. वह अपने फैंस से शो में ऐसे वादे कर चुकी हैं, जिसने खलबली मचा दी है. पूनम पांडे यह भी कह चुकी हैं कि उनके काम की वजह से उन्हें कोई फ्लैट किराए पर भी नहीं देता है.
ये भी पढ़ें- Poonam Pandey को खुले में नहाते देख बोले Munawar Faruqui, जो चाहिए था मिल गया
बता दें कि शिवम शर्मा पहले ही फिनाले में पहुंच चुके हैं, जबकि पूनम पांडे इस हफ्ते शो से बाहर होने की कगार पर है. उन्हें भले ही कंगना रनौत ने इस हफ्ते मौका दिया, लेकिन पूनम पांडे इसे सही से भुना नहीं सकी हैं.