कच्चा बादाम घायल, टास्क में अंजलि अरोड़ा को पायल रोहतागी ने कांटा दांत-Video
Lock Upp: कंगना रनौत का सस्ता बिग बॉस इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा धमाल मचा रहा है. शो में कई दमदार प्रतियोगी मौजूद हैं. इन प्रतियोगियों में टक्कर भी जोरदार देखने को मिल रही है. ऐसे में शो से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल (Video) हो रहा है. इस वीडियो में मैड गर्ल बनकर उभरी पायल रोहातगी दूसरों पर अपनी मनमानी चलाती हुई नजर आ रही हैं.
View this post on Instagram
पायल रोहातगी को ऐसा करते हुए देख कच्चा बादाम गर्ल अंजलि अरोड़ा ने उन्हें पीछे से होल्ड कर लिया. जिसके बाद पायल अपना आपा खो बैठीं और अंजलि को दांत काट बैंठी. इसी बात को लेकर दोनों में जबरदस्त लड़ाई भी हो गयी थी.