Lock Upp: When Poonam Pandey was caught red handed by her father: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के नए शो लॉकअप (Lock Upp) की शुरुआत हो चुकी है. अभी शो को हफ्ता भी पूरा नहीं हुआ है कि बड़े खुलासे होने लगे हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस पूनम पांडे (Poonam Pandey) भी इस शो का हिस्सा हैं, जो अब बॉलीवुड से हटकर 18 प्लस कंटेंट की दुनिया में पहुंच चुकी हैं. पूनम पांडे ने इस शो में एक बड़ा खुलासा किया है. पूनम पांडे ने बताया कि एक दिन उनके पिता ने उन्हें शर्मनाक हरकत करते पकड़ लिया था, जिसकी वजह से उन्हें शर्मसार होना पड़ा.
उस वक्त पूनम पांडे के साथ मुनव्वर फारूकी, करण भी थे. पूनम ने अपनी कहानी सुनाते हुए बताया कि उन्हें सिगरेट की आदत पड़ गई थी, जिसके चलते वह अक्सर देर रात पिता के कमरे में जातीं और इसके बाद वह उनकी पैंट की जेब से सिगरेट चुरा लेती.
पूनम को लगता था कि पिता ये बात नहीं जानते हैं, लेकिन वह गलतफहमी में थीं. पिता को सबकुछ पता था. एक दिन पिता उनके कमरे में आए और पूनम के हाथ में सिगरेट का पूरा पैकेट पकड़ाते हुए कहा कि ‘चोरी करना बुरी बात है.’ ये भी पढ़ें- लॉकअप में लड़ेगा ‘Tejran’ का तड़का, करण के लिए आया तेजा का रिएक्शन
पिता के इस व्यवहार को देखकर पूनम दंग रह गईं. उनको लगता था कि पिता का शक भाई पर जाएगा, लेकिन वह गलत साबित हुईं. इसके साथ ही उन्हें पिता की बड़ी सीख भी मिल चुकी थी. वह बेटी को भले ही अपने हाथों से सिगरेट सौंपकर चले गए, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने चोरी करने को लेकर पूनम को बड़ी सीख भी दे दी.
पूनम ने आगे चलकर पिता को अपनी कमाई से एक हवेली गिफ्ट की. पिता को भी अपनी बेटी की सफलता पर यकीन नहीं था. हालांकि उनके पिता कुछ दिनों बाद ही चल बसे. पूनम आज भी पिता की बातों को याद करती हैं. पूनम के मुताबिक उनकी जिंदगी की सबसे बड़ी सीख थी.
सोर्स- एमएक्सप्लेयर
जी हां, बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) का ताजा एपिसोड इस बार काफी ज्यादा…
Sidharth Shukla (सिद्धार्थ शुक्ला) Bigg Boss: सलमान खान का घटिया शो अपने फिनाले के करीब…
TV का चर्चित शो (सलमान खान का) Bigg Boss 16 अपने अंतिम चरण में है।…
TV का सबसे मजेदार और फेमस रियलिटी शो Bigg Boss 16 इन दिनों चर्चा का…
Shalin Bhanot: TV का चर्चित शो Bigg Boss 16 अपने आखिरी दो हफ्तों में है।…
जी हां, रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे मैच में अपने कुछ अलग अंदाज में…