कोर्ट में केस, 3 साल का बेटा… आखिर कौन हैं Munawar Faruqui की वाइफ?
Lock Upp, Who Is Munawar Faruqui Wife?: सोशल मीडिया पर इस वक्त एक नाम काफी ट्रेंड कर रहा है, वो है मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui). ये कंटेस्टेंट इस वक्त कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के रियलिटी शो में है, जहां इसका गेम अब तक सभी को काफी पसंद आ रहा था, लेकिन इस शो में मुनव्वर ने दूसरे कंटेस्टेंट के साथ भी एक बड़ा गेम खेल दिया, जिसका खुलासा आखिरकार खुद कंगना रनौत को करना पड़ा है.
दरअसल सांप-सीढ़ी के टास्क में जब मुनव्वर से पूछा गया कि क्या वह शादीशुदा हैं. इस पर मुनव्वर ने हंसते हुए सिर को इस तरह हिलाया कि मानो ये एक अफवाह ही है, जिस पर सभी ने भरोसा कर लिया, लेकिन हाल ही में टेलीकास्ट हुए एपिसोड में कंगना ने एक बार फिर मुनव्वर से यह सवाल किया.
कंगना ने एक तस्वीर मुनव्वर को दिखाई, जिसमें वह एक महिला और बच्चे के साथ नजर आ रहे थे. कंगना ने पूछा कि सोशल मीडिया पर कुछ लोग इसे मुनव्वर की वाइफ बता रहे हैं, जिस पर मुनव्वर ने इस बात को सच बताया. ये भी पढ़ें- 4 साल पहले शादी, 3 साल का बच्चा, झूठ बोलकर खुद को ‘सिंगल’ बताते रहे Munawar Faruqui
कौन हैं Munawar Faruqui की पत्नी?
इतना सुनते ही सब हैरान रह गए. मुनव्वर ने कहा कि उनका एक तीन साल का बेटा है, जिसके लिए वह सब कुछ कर रहे हैं. वह अपनी वाइफ से अलग रहते हैं और दोनों के बीच कोर्ट में केस चल रहा है. साथ ही मुनव्वर ने कहा कि वह किसी से भी इस बारे में बात नहीं करना चाहते हैं.
The same picture shown in a #LockUpp
How blindly fans were saying tht she’s his sister, but #munawarfaruqui accepted tat she’s his wife n kid
Now who’s news is fake?
I feel munawar faked his personality in #LockUpp & his fans are blind pic.twitter.com/sSEgSmnUje
— Chetana🌼No Diplomacy (@Chetana_CND) April 9, 2022
आपको बता दें कि इस शो में अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora), मुनव्वर के बेहद करीब हो चुकी थीं. हाल ही में अंजलि ने मुनव्वर के सामने प्यार का इजहार तक कर दिया था, लेकिन मुनव्वर ने कभी अंजलि तक को सच्चाई नहीं बताई. हालांकि मुनव्वर ने सभी के सामने हमेशा अंजलि को अपना बेस्ट फ्रेंड ही माना.