Anjali Arora Lockupp
Kangana Ranaut roasted Anjali Arora: बिग बॉस के तर्ज पर ही शुरू किया गया शो लॉकअप (LockUpp) इन दिनों सुर्खियों में हैं. पहले ही सप्ताह में शो ने अच्छी ऑडियंस पा ली है. ऐसे में शो की होस्ट कंगना रनौत (Kangana Ranaut) जिन्हें उनकी अकड़ के लिए जाना जाता है. उन्हीं का एक वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कंगना रनौत कच्चा बादाम गर्ल अंजली अरोड़ा (Anjali Arora) की जमकर बेईज्जती करती हुई नजर आ रही हैं.
कंगना को रास नहीं आई अंजलि की फैन फॉलोइंग
इस वीडियो में देख सकते हैं आप कि कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अंजलि (Anjali Arora) से पूछती हैं कि आखिर ऐसा आप क्या करती हैं. जो मुझसे ज्यादा आप की फैन फॉलोइंग है. आप तो अपनी वीडियो में बस कमर ही मटकाटी हैं. तो अंजलि जवाब देती हैं कि लोग मुझसे प्यार करते हैं शायद. इसलिए ही मैं जो भी करती हूं वो उन्हें पसंद आता है. मैडगर्ल कंगना इसके बाद उनका वीडियो प्ले करवाती हैं जिसमें अंजली (Anjali Arora) कच्चा बदाम गाने पर मटकती हुई नजर आती हैं.
जमकर की बेईज्जती
वीडियो में आप देख सकते हैं कंगना अंजलि से कहती हैं कि ये न तो डांस है. न ही एक्टिंग और न ही ये कोई भावनात्मक वीडियो है. कंगना इसके बाद कहती हैं कि आप कुछ नहीं बस ख्वामखांगिरी कर रही हैं. आपके इतने फॉलोर्स हैं इस पर कुछ कहेंगी. आखिर ऐसा क्या है आप में जो हम देख नहीं पा रहे हैं या हमारी उम्र हो गई है.
ये भी पढ़ें- लॉकअप की जान Saisha Shinde हैं कौन? खुद को Gay मानती थीं, अब बनीं ट्रांसवुमन
अंजलि ने भी दिया करारा जवाब
अंजलि कहती हैं कि आप सभी के पास मोबाइल है पर बहुत कम लोग ही रील बनाते हैं. क्योंकि उसमें भी मेहनत लगती है. शायद लोगों को मेरा स्टाइल पसन्द है. उन्हें मैं खूबसूरत लगती हूं. इसलिए ही मेरी इतनी फैन फॉलोइंग हैं.
यहां देखें वीडियो:
English Summary:
Lockupp Kangana Ranaut insulted the kaccha badam girl Anjali Arora fiercely watch the video. In the video Kangana Ranaut asks Anjali Arora you don’t have any talent neither in dancing nor in acting the how you gain your followers.
जी हां, बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) का ताजा एपिसोड इस बार काफी ज्यादा…
Sidharth Shukla (सिद्धार्थ शुक्ला) Bigg Boss: सलमान खान का घटिया शो अपने फिनाले के करीब…
TV का चर्चित शो (सलमान खान का) Bigg Boss 16 अपने अंतिम चरण में है।…
TV का सबसे मजेदार और फेमस रियलिटी शो Bigg Boss 16 इन दिनों चर्चा का…
Shalin Bhanot: TV का चर्चित शो Bigg Boss 16 अपने आखिरी दो हफ्तों में है।…
जी हां, रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे मैच में अपने कुछ अलग अंदाज में…