Anjali Arora and Azma Fallah
कंगना रनौत का शो ‘Lockupp’ जैसे-जैसे फिनाले की तरफ बढ़ रहा है, वैसे-वैसे सभी कंटेस्टेंट्स ने अपनी जीत के लिए कमर कस ली है और अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. कंटेस्टेंट्स के बीच शो में हाई-वोल्टेज लड़ाईयां और तकरार इस शो को काफी एंटरटेनिंग बना रही हैं. अब ताजा एपिसोड में सभी कैदियों को एक टास्क दिया गया, जिसमें वे दूसरे कंटेस्टेंट से बेहतर क्यों हैं इसको बताने के साथ ही यह भी बताना था कि वे किस कैदी को लॉक अप से बाहर निकालना चाहते हैं.
अंजलि ने अजमा को बताया गटर
टास्क शुरू होने के बाद अंजलि अरोड़ा ने सबसे पहले अजमा फलाह (Azma Fallah) का नाम लिया था। इसके साथ ही उन्होंने गटर, बकवास, ट्रोल, बदतमीज भी बता दिया. हालांकि अजमा भी खामोश नहीं रहीं, अंजलि की इन बातों का जवाब देते हुए कम से कम वो अंजलि (Anjali Arora) से बेहतर हैं, क्योंकि किसी लड़के के करीब जाने के लिए वो उसके उसके अंडरवियर तो नहीं धोती हैं.
अजमा ने अंजलि पर कसा तंज
अजमा आगे अंजलि से कहती है- मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) के हाथों और पैरों की मालिश करने जाओ, ताकि वह फिनाले तक आसानी से पहुंच सके.उसको हाथ-पैर की मसाज देकर तू अपने आपको फिनाले में ले जाने के लिए तैयार कर रही है। जाओ मुनव्वर का अंडरवियर धो लो.
इस टास्क में अधिकतर लोगों ने अजमा फलाह को ही निशाना बनाया। बता दें कि अब एविक्शन (Eviction) में अजमा को खुद को सुरक्षित करने का मौका नहीं मिलेगा. वहीँ आने वाले जजमेंट एपिसोड में ही पता चलेगा अजमा शो में होंगी या नहीं. इसके अलावा शो में आगे क्या होगा जानने के लिए देखते रहिए Lockupp.
Read More: Azma Fallah की मां ने दिखाई Munawar Faruqui को औकात, तू बहन बोलकर…
Bigg Boss 16 Shalin Bhanot Dancing After Tina Datta Elimination: 'बिग बॉस 16' के घर…
जी हां, बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) का ताजा एपिसोड इस बार काफी ज्यादा…
Sidharth Shukla (सिद्धार्थ शुक्ला) Bigg Boss: सलमान खान का घटिया शो अपने फिनाले के करीब…
TV का चर्चित शो (सलमान खान का) Bigg Boss 16 अपने अंतिम चरण में है।…
TV का सबसे मजेदार और फेमस रियलिटी शो Bigg Boss 16 इन दिनों चर्चा का…
Shalin Bhanot: TV का चर्चित शो Bigg Boss 16 अपने आखिरी दो हफ्तों में है।…