Lockupp Winner Munawar Faruqui with Girlfriend Nazil
Kangana Ranaut का OTT डेब्यू ठीक-ठाक रहा. शो Lockupp ने ढंग की TRP बटोरी. Munawar Faruqui इस पहले सीजन के विनर रहे हैं. Lockupp के पहले सीजन के दौरान मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) ने कभी सायशा शिंदे तो कभी कच्चा बादाम उर्फ अंजलि अरोड़ा से इश्क लड़ाया. अंत में कंगना रनौत ने खुलासा कर दिया कि मुनव्वर पहले से शादीशुदा हैं और उनका भांड़ाफोड़ हो गया.
मुनव्वर फारूकी ने शो से बाहर आते संग ही एक लड़की के साथ अपनी रोमांटिक तस्वीरें शेयर कर दी हैं. इन तस्वीरों की वजह से वो अब सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो गए हैं.
मिस्ट्री गर्ल के साथ मुनव्वर ने शेयर की धाकड़ तस्वीर
आपको बता दें कि लॉकअप शो के दौरा मुनव्वर को मास्टर माइंट का टैग दिया गया था. इन्होंने शो को जीतने के लिए कई अलग-अलग झूठ बोले थे. फिल्हाल एक बात साफ हो गई है कि मुनव्वर फारूकी ने अंजलि अरोड़ा और सायशा शिंदे का बस इस्तेमाल किया था शो को जीतने के लिए.
मुनव्वर ने अपने पोस्ट पर लड़की तस्वीर छिपाने की बहुत कोशिश की लेकिन हमारी टीम ने आखिरकार ढूंढ निकाला की आखिर ये लड़की है कौन. तो आपको बता दें इस लड़की का नाम है Nazil. मुनव्वर फारूकी प्यार से इन्हें बब्बी, बब्बी कहकर बुलाते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स की माना जाए तो वो Nazil ही थीं जिनकी वजह से मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) और उनकी बेगम के बीच में दरार आईं थीं. मुनव्वर शादी में होने के बावजूद उन्हें चीट कर रहे थे. मुनव्वर अपनी बातों का जाल बुनने में कितने अच्छे हैं ये तो Lockupp शो के दौरान हर किसी को मालूम हो गया.
Bigg Boss 16 Shalin Bhanot Dancing After Tina Datta Elimination: 'बिग बॉस 16' के घर…
जी हां, बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) का ताजा एपिसोड इस बार काफी ज्यादा…
Sidharth Shukla (सिद्धार्थ शुक्ला) Bigg Boss: सलमान खान का घटिया शो अपने फिनाले के करीब…
TV का चर्चित शो (सलमान खान का) Bigg Boss 16 अपने अंतिम चरण में है।…
TV का सबसे मजेदार और फेमस रियलिटी शो Bigg Boss 16 इन दिनों चर्चा का…
Shalin Bhanot: TV का चर्चित शो Bigg Boss 16 अपने आखिरी दो हफ्तों में है।…