नामी Director ने Mandana को प्रेंग्नेंट कर दिया था छोड़, खुलासा सुन रो पड़ीं कंगना रनौत
Lockupp Mandana Karimi: इन दिनों एंटरटेनमेंट की दुनिया में सिर्फ दो ही चीजों की चर्चा हो रही है. पहली रणबीर कपूर-आलिया भट्ट (Ranbir-Alia Marriage) की शादी. दूसरा है कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का शो ‘Lockupp’.’लॉकअप’ एक ऐसा शो है जिसमें रोजाना सेलेब्रिटी कंटेस्टेंट अपने बारे में नए-नए खुलासे करते नजर आते हैं. इस बार मंदाना करीमी (Mandana Karimi) ने एक ऐसा राज खोला है, जो बेहद चौकाने वाला है.
फिल्म निर्माता के साथ Mandana Karimia का था अफेयर
लॉक अप का एक नया प्रोमो वायरल हो रहा है, जिसमें मंदाना करीमी रोती हुई और अपनी जिंदगी के बड़े राज से पर्दा उठाती नजर आ रही हैं. प्रोमो में एलिमिनेशन से बचने के लिए मंदाना पहले बजर दबाती हैं.फिर उन्होंने वो बात साझा की, जिसे सुनने के बाद हर कोई हैरान रह गया. यहां तक कि कंगना रनौत भी.
मंदाना का कहना है कि तलाक के बाद वह एक मशहूर फिल्ममेकर के साथ रिलेशनशिप में थीं। रिश्ता इतना गहरा था कि उन्होंने गर्भधारण की योजना भी बना ली थी. जिंदगी के बुरे दौर को याद करते हुए वह कहती हैं, ‘ये वो वक्त था, जब मैं खुद से जूझ रही थी.
View this post on Instagram
इसी दौरान मेरा फिल्म डायरेक्टर के साथ सीक्रेट रिलेशनशिप भी हो गया. मैं एक फेमस निर्देशक के संग रिश्ते में थी जो महिलाओं के अधिकारों के बारे में बात करता है. वह कई लोगों के लिए प्रेरणा हैं. हमने प्रेग्नेंसी का इरादा किया… लेकिन जब हो गया…” और यह कहकर मंदाना रोने लगती है. उनके साथ कंगना भावुक भी हो जाती हैं.
एक व्यवसायी से की थी शादी
मंदाना करीमी 2017 में बिजनेसमैन गौरव गुप्ता के साथ सेटल हो गईं थी. लेकिन ये शादी 12 महीने भी नहीं टिक पाई और 5 महीने बाद दोनों अलग हो गए. मंदाना ने गौरव गुप्ता के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला भी दर्ज कराया है. मंदाना पहले शादी में और बाद में रिलेशनशिप में धोखा खाकर टूट गई थी. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और फिर से इस तरह उठ खड़ी हुईं कि अब कोई चाहकर भी उन्हें नीचे न गिरा सके.