Mrunal Thakur gives befitting reply to trolls who says your back is like matka: बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur ) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म जर्सी की वजह से चर्चा में हैं. इस फिल्म में वो शाहिद कपूर के अपोजिट मुख्य किरदार में होंगी. फिल्हाल के लिए जर्सी की रिलीज कोरोना की वजह से टाल दी गई थी. मगर इस फिल्म की एक्ट्रेस अभी भी चर्चा में है. हाल ही में मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) ने एक सोशल मीडिया के शख्स को ऐसा जवाब दिया है जो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. इस यूजर ने मृणाल की बैक का मजाक बनाया था.
मटके जैसी है आपकी बैक
सोशल मीडिया पर एक यूजर ने मृणाल (Mrunal Thakur) की बैक पर कमेंट कर उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की. यूजर ने कमेंट किया कि आपकी तो मटके की तरह है. तो वहीं एक शख्स ने मृणाल को उनके नीचे के शरीर का वजन कम करने की सलाह दे दी. मृणाल ने इन यूजर्स को जवाब दिया है वो अब काफी ज्यादा वायरल हो रहे हैं.
ये जवाब दिया है मृणाल ने
‘बैक इस लाइक मटका’ का जवाब मृणाल ने इस अंदाज में दिया है. इन्होंने लिखा है कि धन्यवाद भैया…शायद आपको पता नहीं है कि खुद को फिट रखने में कितनी मेहनत लगती है. हर किसी के शरीर की बनावट अलग होती है. मुझे तो अपनी बनावट के लिए ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ती है. मृणाल ठाकुर आगे लिखती हैं कि मेरे पास तो भगवान का दिया हुआ इतना सुंदर बदन हैं तो मैं क्यों ने इसे फ्लॉन्ट करूं. आप भी अपना जलवा दुनिया को फ्लॉन्ट करिए.
जल्द ही पर्दे पर आएगी मृणाल की जर्सी
मृणाल की फिल्म जर्सी कोरोना की वजह से डिलेय हो गई थी. पहले ये फिल्म 31 दिसंबर को आने वाली थी. जल्द ही फिल्म की नई रिलीज डेट जारी होने वाली है ऐसा निर्माताओं ने अंदेशा दिया है.
ये भी पढ़ें: सालों बाद Roshan Sodhi के तारक मेहता छोड़ने का खुलासा, वजह जानकर रो पड़ेंगे
Bigg Boss 16 Shalin Bhanot Dancing After Tina Datta Elimination: 'बिग बॉस 16' के घर…
जी हां, बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) का ताजा एपिसोड इस बार काफी ज्यादा…
Sidharth Shukla (सिद्धार्थ शुक्ला) Bigg Boss: सलमान खान का घटिया शो अपने फिनाले के करीब…
TV का चर्चित शो (सलमान खान का) Bigg Boss 16 अपने अंतिम चरण में है।…
TV का सबसे मजेदार और फेमस रियलिटी शो Bigg Boss 16 इन दिनों चर्चा का…
Shalin Bhanot: TV का चर्चित शो Bigg Boss 16 अपने आखिरी दो हफ्तों में है।…