Munawar Faruqui Girlfriend with Proofs: कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) ने अपने फैंस के साथ ही बड़ी कॉमेडी कर दी है. रियलिटी शो लॉकअप (Lock Upp) में शुरुआती 6 हफ्ते अपने गेम से सभी का दिल जीतने वाले मुनव्वर ने यहां इतने बड़े-बड़े झूठ बोल दिए, जिसकी सच्चाई जानकर फैंस काफी नाखुश हैं. मुनव्वर फारूकी ने शो में खुद की शादी के बारे में नहीं बताया, लेकिन खुद होस्ट कंगना रनौत को इसका खुलासा करना पड़ गया.
अंजलि अरोड़ा से बढ़ती नजदीकियों के बीच मुनव्वर ने कभी भी अपनी सच्चाई के बारे में बात नहीं की, लेकिन एक एपिसोड में कंगना रनौत ने उन्हें एक तस्वीर दिखाई. इसके बाद मुनव्वर ने कबूला कि वह शादीशुदा हैं और उनका 3 साल का बेटा भी है.
मुनव्वर ने बताया कि वह बेटे के लिए ही ये सब कुछ कर रहे हैं. वह पत्नी से अलग रहते हैं और दोनों के बीच कोर्ट में केस चल रहा है. हालांकि जब उनकी वाइफ यास्मिन से इस बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि उन्हें किसी भी केस के बारे में जानकारी नहीं है. यहां तक कि कुछ महीनों पहले ही उनके जन्मदिन पर मुनव्वर डिनर डेट पर ले गए थे. ये भी पढ़ें- सेपरेशन पर Munawar Faruqui का झूठ, वाइफ जैस्मिन ‘कोर्ट केस’ की बात से हैरान
मुनव्वर ने शो में बब्बी का जिक्र किया है. हालांकि उन्होंने कभी नहीं बताया कि बब्बी उनकी बहन या फिर बेटे, किस का नाम है? हालांकि अब इसका खुलासा भी हो चुका है. दरअसल मुनव्वर बब्बी अपने बेटे को नहीं, बल्कि गर्लफ्रेंड को बुलाते हैं.
आपको बता दें कि मुनव्वर की गर्लफ्रेंड का नाम नाजिल है, जो मुंबई में ही रहती हैं. हाल ही में मुनव्वर ने बोर्ड पर N अक्षर लिखा था. उन्होंने गर्लफ्रेंड के लिए एक गाना भी गाया था, जिसके बाद नाजिल ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर इसे शेयर करके खुद को सभी के सामने ला दिया.
Bigg Boss 16 Shalin Bhanot Dancing After Tina Datta Elimination: 'बिग बॉस 16' के घर…
जी हां, बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) का ताजा एपिसोड इस बार काफी ज्यादा…
Sidharth Shukla (सिद्धार्थ शुक्ला) Bigg Boss: सलमान खान का घटिया शो अपने फिनाले के करीब…
TV का चर्चित शो (सलमान खान का) Bigg Boss 16 अपने अंतिम चरण में है।…
TV का सबसे मजेदार और फेमस रियलिटी शो Bigg Boss 16 इन दिनों चर्चा का…
Shalin Bhanot: TV का चर्चित शो Bigg Boss 16 अपने आखिरी दो हफ्तों में है।…