स्टैंड-अप कॉमेडियन और लॉकअप (Lockupp) सीजन-1 के विनर मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) शो के खत्म होने के बाद भी चर्चा में हैं. जी हां, अब ये कलाकार अपनी गर्लफ्रैंड नाजिल की वजह से सुर्खियों में है. दोनों को हाल ही में मुंबई के एक रेस्त्रां के बाहर स्पॉट किया गया है. दोनों एक डिनर डेट के लिए जा रहे थे.
बीवी, बेटे और गर्लफ्रैंड तीनों को एक ही फ्लैट में रखना चाहते हैं मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui)
मुनव्वर फारूकी ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि मैं बहुत कूल इंसान हूं. शादी टूटन के कई कारण होते हैं. ऐसा नहीं कि जिनकी शादी टूट जाती है वो खराब ही इंसान होते हैं. बल्कि मैं और मेरी एक्स-बीवी तो इतनी कूल हैं कि मैं उन्हें अपनी गर्लफ्रैंड के साथ फ्लैट में रखना चाहता हूं. मगर फिर हितों का टकरार होता है.
बताया आखिर क्यों रखा था रिश्ता सीक्रेट
मीडिया से बात करते वक्त उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया है उन्होंने लॉकअप के दौरान अपने रिश्ते का खुलासा क्यों नहीं किया था. वो कहते हैं कि मैं अभी नाजिल को बस एक साल से ही जानता हूं. पिछले कुछ महीनों से हम डेट कर रहे हैं. वो कहते हैं कि लॉकअप के अंदर की स्थिति अच्छी नहीं थी.
इसलिए मैंने जिक्र करना अच्छा नहीं समझा. मैं शो के अंदर था और वो बाहर ऐसे में मेरा हक नहीं बनता है कि मैं किसी की पर्सनल लाइफ का खुलासा नेशनल टीवी पर नहीं कर सकता. क्योंकि मैं तो उनका नाम ले लेता लेकिन मुझे ये थोड़ी पता था कि वो ऐसा चाहती है कि नहीं. जैसे ही मैं शो से बाहर आया मैंने उनसे बात की तो मैंने साथ की तस्वीरें पोस्ट कर दी.
Summary: Munawar Faruqui is the winner of Lockupp Season-1
Bigg Boss 16 Shalin Bhanot Dancing After Tina Datta Elimination: 'बिग बॉस 16' के घर…
जी हां, बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) का ताजा एपिसोड इस बार काफी ज्यादा…
Sidharth Shukla (सिद्धार्थ शुक्ला) Bigg Boss: सलमान खान का घटिया शो अपने फिनाले के करीब…
TV का चर्चित शो (सलमान खान का) Bigg Boss 16 अपने अंतिम चरण में है।…
TV का सबसे मजेदार और फेमस रियलिटी शो Bigg Boss 16 इन दिनों चर्चा का…
Shalin Bhanot: TV का चर्चित शो Bigg Boss 16 अपने आखिरी दो हफ्तों में है।…