Munawar Faruqui proved to be the most fake contestant of Lock Upp: मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) कंगना रनौत के रियलिटी शो लॉक अप (Lock Upp) में बंद हैं. मुनव्वर फारुकी कुछ महीनों पहले विवादों में फंसे थे. उन पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगा था, जिसके चलते उन्हें 37 दिन असली जेल में बिताने पड़े थे.
भले ही मुनव्वर शो में अक्सर अपनी सफाई देते नजर आते हैं, जिसमें वह खुद को निर्दोष बता रहे हैं, लेकिन यहां खुद वो शो में काफी शातिर नजर आने लगे हैं. आलय ये है कि मुनव्वर शो के सबसे बड़े ‘झूठे’ कैदी कहलाने लग गए हैं.
एक टास्क के दौरान जब जेलर ने मुनव्वर को विपक्षी टीम के तीन बिस्तर नष्ट करने का कहा, तो मुनव्वर घड़ियाली आंसू बहाते नजर आए. उन्होंने इस तरह दिखाया कि वह मुश्किल में पड़े हैं, लेकिन अपने दोस्तों के खिलाफ नहीं जा सकते.
कुछ मिनटों में ही मुनव्वर ने चेहरे से नकाब उतारा और ब्लू टीम के बिस्तर खराब कर दिए, जिसके बाद उन्हें काफी डांट भी पड़ी थी. सभी सदस्यों ने ये कहा कि मुनव्वर इमोशन के साथ खेल रहे हैं. ये भी पढ़ें- लॉकअप की जान Saisha Shinde हैं कौन? खुद को Gay मानती थीं, अब बनीं ट्रांसवुमन
एक मौके पर मुनव्वर मेकर्स के खिलाफ दूसरे कैदियों के साथ धरना देते नजर आए, जिसके बाद वह कैमरे में इसे ‘फर्जी साथ देना’ बताते दिखे. इसके साथ ही उन्होंने मेकर्स से कैदियों पर और सख्ती बरतने को कहा.
यह साफ हो चुका था कि मुनव्वर सभी से अपनी दोस्ती बनाए हुए हैं, जबकि पीठ पीछे जमकर गेम खेल रहे हैं. अब उनकी ही टीममेट अंजलि ने मुनव्वर पर सवाल खड़े किए हैं. अंजलि मुनव्वर को शातिर बताती नजर आईं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मुनव्वर दोनों तरफ से खेल रहे हैं.
एक टास्क के दौरान मुनव्वर पूनम पांडे के साथ भी बदतमीजी करते नजर आए. उस वक्त पूनम कॉइन गिनना चाहती थीं, लेकिन मुनव्वर इस वजह से भी भड़क गए. हालांकि बाद में मेकर्स ने इस टीम को ही डिस्क्वालिफाई कर दिया, जिसमें सबसे बड़ी गलती मुनव्वर की ही थी.
सोर्स- एमएक्सप्लेयर
Bigg Boss 16 Shalin Bhanot Dancing After Tina Datta Elimination: 'बिग बॉस 16' के घर…
जी हां, बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) का ताजा एपिसोड इस बार काफी ज्यादा…
Sidharth Shukla (सिद्धार्थ शुक्ला) Bigg Boss: सलमान खान का घटिया शो अपने फिनाले के करीब…
TV का चर्चित शो (सलमान खान का) Bigg Boss 16 अपने अंतिम चरण में है।…
TV का सबसे मजेदार और फेमस रियलिटी शो Bigg Boss 16 इन दिनों चर्चा का…
Shalin Bhanot: TV का चर्चित शो Bigg Boss 16 अपने आखिरी दो हफ्तों में है।…