Lockupp
Munawar Faruqui Tells His Secret To Azma Fallah In Kangana Ranaut’s Show Lockupp: ओटीटी का नया रियलिटी शो ‘लॉकअप’ का फॉर्मेट कुछ अजीबो-गरीब है. यहां घर में मौजूद प्रतियोगियों को घर से बेघर होने से बचने के लिए. हर हफ्ते एक रात से पर्दा हटाना पड़ता है. जो कि उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ा हुआ होता है. यही वजह है कि यह शो हर हफ्ते सुर्खियों में भी रहता है.
मगर इस बार जो चीज अलग है वह यह कि जजमेंट डे से पहले ही स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) ने एक प्रतियोगी से अपनी जिंदगी का राज शेयर कर दिया है. प्रतियोगी मुनव्वर का ये राज सुनकर हैरान रह गई. Read More: टास्क के बहाने Anjali Arora से शर्मनाक हरकत, अली मर्चेंट ने कपड़ों में डाला हाथ
आपको बता दें कि शो का एक नया प्रोमो सामने आया है. इस प्रोमो में मुनव्वर फारूकी आज्मा फल्लाह से बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं. आज्मा से वह अपनी लव लाइफ के बारे में बात करते हैं. आज्मा मुनव्वर से बोलती हैं कि उसको पता है कि तुम उसे पसंद करते हो. तब मुनव्वर कहते नहीं उसे नहीं पता.
आज्मा कहती हैं कि तुम इतने कंफर्म कैसे हो सकते हो. क्या तुम उसे अब भी उसे पसंद करते हो. उसकी तो शादी हो गई. इस पर मुनव्वर कहते हैं नहीं मैं तो उससे प्यार करता हूं. उसे मुझसे प्यार नहीं है तभी तो उसने शादी कर ली. इस पर पूछती है आज्मा अब तुम्हें क्यों पसंद है वो. Read More: भोजपुरी हीरोइन को लोग समझ बैठे Tejasswi Prakash, एक्ट्रेस ने दूर की गलतफहमी
तभी मुनव्वर कहते हैं कि शादी के बाद भी वो पसंद तो अभी भी है. हालांकि मेरा दिल टूट चुका है. चार-पांच महीने ही हुए हैं जब उसकी शादी हो गई है. आज्मा फल्लाह उनसे पूछती है कि तो अब तुम्हें कैसा लग रहा है. तब मुनव्वर कहते हैं कि उसकी खबरें तो अब सारी की सारी मीडिया में है. (Lockupp)
मैं चाह कर भी उसे अनदेखा नहीं कर पाया. जहां देखता था हर तरफ उसकी फोटो ही फोटो देखी. मुनव्वर इन सारी बातों के बीच में ही कहते हैं तुम तो जानती ही होगी ना कैटरीना कैफ को? तभी आज्मा कहती हैं अबे यार मजाक करते रहे थे तुम.
मुनव्वर फारूकी का यह मजाक पहले फैंस को भी सच लग रहा था. हालांकि बाद में प्रोमो देखकर उन्हें समझ में आया कि वह सिर्फ बस मस्ती कर रहे थे. (Lockupp)
Bigg Boss 16 Shalin Bhanot Dancing After Tina Datta Elimination: 'बिग बॉस 16' के घर…
जी हां, बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) का ताजा एपिसोड इस बार काफी ज्यादा…
Sidharth Shukla (सिद्धार्थ शुक्ला) Bigg Boss: सलमान खान का घटिया शो अपने फिनाले के करीब…
TV का चर्चित शो (सलमान खान का) Bigg Boss 16 अपने अंतिम चरण में है।…
TV का सबसे मजेदार और फेमस रियलिटी शो Bigg Boss 16 इन दिनों चर्चा का…
Shalin Bhanot: TV का चर्चित शो Bigg Boss 16 अपने आखिरी दो हफ्तों में है।…