वाइफ से डेढ़ साल का बच्चा, गर्लफ्रेंड से खुलेआम इश्क फरमा रहे Munawar Faruqui
Munawar Faruqui writes poem for girlfriend Nazila: लॉकअप जीतने के बाद मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) अब अपनी गर्लफ्रेंड नाजिला के साथ खुलेआम इजहार-ए-मोहब्बत करते नजर आ रहे हैं. लॉकअप में मुनव्वर ने इस बात को भी छिपाया कि वह शादीशुदा हैं और एक बेटे के पिता भी हैं, लेकिन शो जीतने के बाद अब उन्होंने ना सिर्फ वाइफ, बेटे, बल्कि गर्लफ्रेंड नाजिला के बारे में भी खुलकर बात की है.
मुनव्वर आए दिन अपनी गर्लफ्रेंड के साथ नजर आ रहे हैं. कभी वह नाजिला के साथ मूवी देखने गए, तो कभी पार्टी को एन्जॉय किया. हाल ही में उन्होंने नाजिला के लिए एक शायरी भी लिखी है.
मुनव्वर फारूकी ने नाजिला का साथ इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, “अब नहीं है हम चिरागों के मोहताज, उसमें आंखें महफिलें रोशन करती हैं. मैं किताब फिर से आलमरी में रख आया हूं, सुना है वो बा-कमल इंसान पड़ी है”
View this post on Instagram
याद दिला दें कि मुनव्वर फारूकी ने लॉकअप में अंजलि अरोड़ा के साथ अपनी नजदीकियां बढ़ाई थीं. अंजलि ने उन्हें आई लव यू तक कह दिया था, लेकिन इसके बाद शो की होस्ट कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने मुनव्वर के शादीशुदा होने का खुलास किया, जिससे अंजलि को काफी धक्का लगा था.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
यहां से अंजलि ने मुनव्वर के साथ बात तक करनी कम कर दी थी. हालांकि सिर्फ गेम के लिए दोनों ने बातचीत जारी रखी, लेकिन अंजलि ने मौका पाते ही मुनव्वर को टिकट टू फिनाले सा आउट कर दिया था. ये भी पढ़ें- कम उम्र के 11 लड़कों के साथ थे Nisha Rawal के रिश्ते, Karan Mehra का खुलासा