Nikki Tamboli Kiss
Nikki Tamboli and Prateek Sehajpal Romance: टीवी की मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह कलर्स पर आना वाला शो ‘द खतरा खतरा शो’ होस्ट करती हैं. ऐसा कहा जाता है कि ये शो हर्ष लिंबाचिया और भारती का अपना शो है. इस शो का फॉर्मेट ये है कि इस शो में हर हफ्ते सेलेब आते हैं और मस्ती करके जाते हैं. इस शो में डांस के अलावा कई फन गेम भी खिलवाए जाते हैं.
ऐसे में ‘द खतरा खतरा’ का ये एपिसोड कपल्स वीक होने वाला है. इस हफ्ते निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) और प्रतीक सहजपाल (Prateek Sehjapal) एक कपल के तौर पर दिखाई देंगे. इनको टक्कर देंगे टीवी के जाने माने सितारे करण पटेल. वो अपनी पत्नी अंकिता के साथ शो में आएंगे.
मेकर्स ने शो का प्रोमो आउट कर दिया है. इस प्रोमो में निक्की और प्रतीक का प्यार रोमांस में बदलता नजर आ रहा है.
प्रोमो हो रहा है वायरल
आपको बताते चलें कि जब प्रतीक सहजपाल (Prateek Sehajpal) बिग बॉस 15 के दौरान घर में कैद थे. तब घर के बाहर निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) ने उन्हें काफी ज्यादा सपोर्ट किया था. इसके बाद ही निक्की ने प्रतीक को सरेआम प्रपोज भी कर दिया था. हालांकि एक्टर ने उनके प्रपोज का कोई भी रिप्लाई नहीं दिया है. Read More: Video: 4 कदम दौड़ कर आर्मी में भर्ती? Pradeeep Mehra का हर तरफ उड़ रहा है मजाक
मगर प्रतीक का चेहरा बल्श जरूर करने लगा था. इतना ही नहीं निक्की तंबोली ने उन्हें लिप किस भी दी थी. दोनों की केमेस्ट्री फैंस को काफी ज्यादा पसन्द आ रही है. वो दोनों को ऑनस्क्रीन ज्यादा से ज्यादा देखने चाहते हैं.
Bigg Boss 16 Shalin Bhanot Dancing After Tina Datta Elimination: 'बिग बॉस 16' के घर…
जी हां, बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) का ताजा एपिसोड इस बार काफी ज्यादा…
Sidharth Shukla (सिद्धार्थ शुक्ला) Bigg Boss: सलमान खान का घटिया शो अपने फिनाले के करीब…
TV का चर्चित शो (सलमान खान का) Bigg Boss 16 अपने अंतिम चरण में है।…
TV का सबसे मजेदार और फेमस रियलिटी शो Bigg Boss 16 इन दिनों चर्चा का…
Shalin Bhanot: TV का चर्चित शो Bigg Boss 16 अपने आखिरी दो हफ्तों में है।…