Will Smith with Jada Pinkett
Oscars Will Smith-Jada Pinkett Controversy: ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान कुछ ऐसा हो गया, जिसने हॉलीवुड जगत में खलबली मचा दी है. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर आग लगा रहा है. इस घटना में दिग्गज हॉलीवुड एक्टर विल स्मिथ शामिल हैं, जिन्होंने मशहूर कॉमेडियन के साथ मंच पर मारपीट की है.
दरअसल स्मिथ की वाइफ जाडी पिंकेट (Jada Pinkett Smith) एक बीमारी से पीड़ित हैं, जिसकी वजह से उनके सिर के हिस्सों में बाल नहीं हैं. इसका कॉमेडियन क्रिस रॉक ने ऑस्कर अवॉर्ड के दौरान मजाक उड़ाया, जो स्मिथ को बर्दाश्त नहीं हुआ.
जेंडा को एलोपेसिया बीमारी है. इस बीमारी की वजह से सिर में जगह-जगह से बाल उड़ जाते हैं. मगक क्रिस ने ऑस्कर के मंच पर कहा कि फिल्म ‘जी.आई, जेन 2’ में जेंडा को गंजेपन की वजह से ही कास्ट किया गया है. यह सुनते ही विल स्मिथ मंच पर आए और क्रिस रॉक को मुक्का मार दिया. Read More: Oscar में एंकर ने उड़ाया Will Smith की गंजी पत्नी का मजाक, एक्टर ने जड़ा मुक्का
अब सभी जानना चाहते हैं कि आखिर विल स्मिथ (Will Smith) कौन हैं? आपको बता दें कि विल स्मिथ आज 53 साल के हैं. वह ना सिर्फ एक एक्टर हैं, बल्कि दिग्गज रैपर भी हैं. टीवी शो ‘द फ्रेश प्रिंस ऑफ बेल एयर’ के जरिए उन्हें शोहरत मिली थी.
स्मिथ ने बतौर रैपर करियर शुरू करने के बाद फिल्मों से पहचान बनाई, जिनमें मेन इन ब्लैक जैसी मशहूर फिल्म है. विल स्मिथ ने साल 1992 में शेरी जम्पिनो से शादी की, जिससे बाद में तलाक हो गया. साल 1997 में उन्होंने जेडा से विवाह किया, जिससे दो बच्चे जेडन और बेटी विलो है. विल रिचर्ड को किंग रिचर्ड के लिए ऑक्सर अवॉर्ड मिल चुका है.
Bigg Boss 16 Shalin Bhanot Dancing After Tina Datta Elimination: 'बिग बॉस 16' के घर…
जी हां, बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) का ताजा एपिसोड इस बार काफी ज्यादा…
Sidharth Shukla (सिद्धार्थ शुक्ला) Bigg Boss: सलमान खान का घटिया शो अपने फिनाले के करीब…
TV का चर्चित शो (सलमान खान का) Bigg Boss 16 अपने अंतिम चरण में है।…
TV का सबसे मजेदार और फेमस रियलिटी शो Bigg Boss 16 इन दिनों चर्चा का…
Shalin Bhanot: TV का चर्चित शो Bigg Boss 16 अपने आखिरी दो हफ्तों में है।…