परदेस फिल्म की एक्ट्रेस महिमा चौधरी का बदल गया पूरा लुक, दिखती हैं अब ऐसी
हिंदी फिल्मों को हिट करने की गारंटी होने वाली महिमा चौधरी (Mahima Chaudhary) अब फिल्मों से दूर हैं. मगर सोशल मीडिया पर वो आज भी काफी एक्टिव हैं. साल 1997 में आई फिल्म परदेश तो आपको याद ही होगी. इस फिल्म में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) भी थे. मगर सारी लाइमलाइट महिमा चौधरी लूट ले गई थीं. ये महिमा की पहली फिल्म थी.
फिल्मों से दूर होने के बाद महिमा चौधरी (Mahima Chaudhary) सोशल मीडिया पर हर रोज ही अपनी तस्वीरें पोस्ट किया करती हैं. हाल ही में उनकी एक तस्वीर काफी ज्यादा वायरल हो रही है. इस तस्वीर में उनका लुक काफी बदला हुआ है.
View this post on Instagram
अपनी डेब्यू ही फिल्म परदेस (Pardes) से हर लड़कों की दीवार पर छा जाने वाली महिमा चौधरी अपने आगे के करियर में फ्लॉप हो गई थीं.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें : Asim Riaz संग फिल्म में नजर आएंगे Salman Khan, छोटे भाई का निभाएंगे किरदार
अपनी लेटेस्ट तस्वीरों में महिमा चौधरी (Mahima Chaudhary) ने लाल रंग का कपड़ा पहन रखा था. इन तस्वीरों में महिमा बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं. इनकी ताजा तस्वीरों को देखने के बाद कोई भी शख्स ये नहीं कह सकता है कि वो थोड़ा से भी एजड हुई हैं.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें : अब बस यादों में ही Sidharth Shukla… बिग बॉस विनर की क्यूट तस्वीर वायरल
ऐसे में कई जवान लड़के उनकी तस्वीरों पर कमेंट करके उनसे शादी करने की बात करते हैं. ऐसे ही एक यूजर ने लिखा है कि ‘इतना ग्लैमर देख मेरा सिर ही चकरा गया’. वहीं, एक और यूज़र ने लिखा, ‘आज भ परदेस गर्ल उतनी ही खूबसूरत है’.
ये भी पढ़ें : Karan Kundrra ने Tejasswi Prakash के किसिंग सीन पर लगाई रोक, इंटरव्यू में हुआ खुलासा