Poonam Pandey Told Husband Sam Bombay Used To Beat Her On Show Lock Upp: हिंदी इंडस्ट्री की हॉट मॉडल पूनम पांडे इन दिनों काफी चर्चा में हैं. देसी सनी लियोने के नाम से मशहूर पूनम इन दिनों रियलिटी शो ‘लॉक अप ‘ में दिखाई दे रही हैं. कंगना रनौत का शो विवादों की वजह से खूब सुर्खियों बटोर रहा है. नए एपिसोड में पूनम पांडे ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं. पूनम पांडे (Poonam Pandey) ने बताया है कि कैसे उसका पति सैम बॉम्बे उसे शराब पीकर मारता था. एक्ट्रेस ने बताया कि उसने इतना प्रताड़ित किया वो ब्रेन हैमरेज का शिकार हो गई थीं.
लॉक अप में मौजूद दूसरे प्रतियोगी करणवीर बोहरा ने उनसे पूछा कि क्या वो सचमें सैम बॉम्बे से प्यार करती थीं? तब पूनम (Poonam Pandey) ने उन्हें बताया कि हां वो सैम से प्यार करती थीं. मगर अब उन्हें वो बिल्कुल भी नहीं पसन्द है. पूनम ने कहा कि पीटा जाना किसे पसंद होगा. सैम के बारे में एक्ट्रेस ने बात करते हुए बताया कि वो वो काफी ज्यादा कंट्रोलिंग था.
फोन पर भी मुझे किसी से बात नहीं करने देता था. इसके अलावा बहुत बड़ा शराबी भी था. एक्ट्रेस बताती हैं कि वो मुझे दूसरे कमरों में नहीं जाने देता था. वो चाहता था कि मैं हमेशा उसके साथ ही रहूं. मुझे खुद के साथ समय ही नहीं बिताने देता था. यहां तक की मुझे छत पर जाने की भी मनाही थी.
पूनम पांडे ने आगे बताया कि उसका पति उसे डॉगी के साथ तक नहीं सोने देता था उसे. उसे लगता था कि मैं उससे ज्यादा डॉगी को प्यार करती हूं. ये सब मेरे साथ पिछले चार सालों से हो रहा था. एक्ट्रेस ने बताया कि सैम ने उन्हें एक बार नहीं बार ब्रेन इंजरी वाली जगह पर पीटा था. कभी-कभी तो वो दिनभर मुझे पीटता रहता था.
आपको बता दें कि पूनम पांडे की शिकायत के बाद सैम बॉम्बे को 2021 में गिरफ्तार भी किया गया था. अब पूनम इस शादी से अलग होकर नॉर्मल जिंदगी जीने की कोशिश कर रही हैं.
ये भी पढ़ें: Lock Upp: जाप के बीच मुनव्वर जानबूझकर करते रहे परेशान, करण ने कहा- तेरी नमाज़ के वक़्त…
जी हां, बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) का ताजा एपिसोड इस बार काफी ज्यादा…
Sidharth Shukla (सिद्धार्थ शुक्ला) Bigg Boss: सलमान खान का घटिया शो अपने फिनाले के करीब…
TV का चर्चित शो (सलमान खान का) Bigg Boss 16 अपने अंतिम चरण में है।…
TV का सबसे मजेदार और फेमस रियलिटी शो Bigg Boss 16 इन दिनों चर्चा का…
Shalin Bhanot: TV का चर्चित शो Bigg Boss 16 अपने आखिरी दो हफ्तों में है।…
जी हां, रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे मैच में अपने कुछ अलग अंदाज में…