Pradeep Mehra
Who is Pradeep Mehra? Internet’s new favourite after his viral midnight run Vinod Kapri video.
फिल्हाल अपने वायरल वीडियो के बाद प्रदीप मेहरा देश भर में पहचाने जाने लगे हैं. इनके जोश, जुनून और मेहनत की दुनिया दीवानी हो रही है. मगर जब आप प्रदीप की निजी जिंदगी के बारे में जानेंगे तो आप के दिल में इनके लिए इज्जत और भी ज्यादा बढ़ जाएगी.
आपको बता दें कि प्रदीप मेहरा अल्मोड़ा जिले के चौखुटिया इलाक के धनाड़ गांव के निवासी हैं. इनका परिवार बेहद ही गरीब है. इनके परिवार की आर्थिक स्थिती इस बात से भी जानी जा सकती है कि इनके घरवाले 12वीं के बाद इन्हें पढ़ा नहीं सके. इतना ही गरीबी के कारण सिर्फ पढ़ाई ही नहीं छुटी बल्कि उन्हें घर चलाने के लिए काम भी करना पड़ा. मगर इन सब से भी प्रदीप मेहरा ने जिंदगी में कभी हार नहीं मानी और लगातार लड़ाई कर रहे है.
प्रदीप मेहरा ने बीते वर्ष ही राजकीय इंटर कॉलेट तड़ागताल से भी अपनी शिक्षा ली है. प्रदीप के पिताजी का नाम है त्रिलोक सिंह मेहरा वो गांव के ही एक छोटे किसान हैं. जिसके पास ज्यादा जमीन नहीं है. तो वहीं उनकी मां बीना मेहरा पिछले तीन वर्षों से बीमार हैं.
प्रदीप अपने बड़े भाई के साथ मिलकर दिल्ली में काम करता है और मां का इलाज करवाता है. इनकी मां के फेफड़ों में सूजन है. प्रदीप का बड़ा भाई एक छोटी कंपनी में नाइट शिफ्ट करता है. इतना ही नहीं प्रदीप मेहरा का गांव वाला घर भी एक आपदा के दौरान टूट चुका है. साथ ही परिवार में किसी के पास फोन तक नहीं है.
Bigg Boss 16 Shalin Bhanot Dancing After Tina Datta Elimination: 'बिग बॉस 16' के घर…
जी हां, बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) का ताजा एपिसोड इस बार काफी ज्यादा…
Sidharth Shukla (सिद्धार्थ शुक्ला) Bigg Boss: सलमान खान का घटिया शो अपने फिनाले के करीब…
TV का चर्चित शो (सलमान खान का) Bigg Boss 16 अपने अंतिम चरण में है।…
TV का सबसे मजेदार और फेमस रियलिटी शो Bigg Boss 16 इन दिनों चर्चा का…
Shalin Bhanot: TV का चर्चित शो Bigg Boss 16 अपने आखिरी दो हफ्तों में है।…