बिग बॉस-15 से बाहर निकलने के बाद राखी सावंत के पति रितेश ने पहली शादी को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ दी है. जब रितेश बिग बॉस में थे, तो स्निग्धा प्रिया नाम की एक महिला ने उन पर बड़े आरोप लगाए थे. स्निग्धा ने बताया कि रितेश ने साल 2014 में उनसे शादी की थी. दोनों का एक बेटा भी है. रितेश ने खुलासा किया है कि राखी सावंत के साथ उनकी शादी औपचारिक या कोर्ट मैरिज नहीं थी.
स्निग्धा ने कहा कि जब उनका रितेश से तलाक ही नहीं हुआ, तो ऐसे में रितेश किसी दूसरी महिला से कैसे शादी रचा सकता है? इसक साथी ही स्निग्धा ने रितेश पर मारपीट का आरोप भी लगाया था.
घर से बाहर आते ही रितेश ने इस पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ दी है. रितेश ने उल्टा अपनी वाइफ को ही दोषी ठहराया है. रितेश ने कहा, “सिर्फ इसलिए कि एक महिला ने एक पुरुष के खिलाफ आरोप लगाए हैं, इसका मतलब यह नहीं है कि वह गलत आदमी है. मैंने अपनी चुप्पी साध ली है क्योंकि मैं अपने निजी जीवन के बारे में बात करने की स्थिति में नहीं था.”
रितेश के मुताबिक वह अपने बेटे देव की वजह से चुप हैं. उन्होंने स्निग्धा पर पैसे ऐंठने का आरोप भी लगाया है. रितेश ने कहा, “मैंने हमेशा कहा है कि मैं बिहार से हूं और इन दिनों बेल्जियम में रह रहा हूं. स्निग्धा प्रिया का एकमात्र इरादा मुझसे पैसे निकालने का रहा है. हर आरोप और मुद्दा जो वह उठाती है वह पैसे और मेरी इनकम पर ऐश करती है.”
Bigg Boss 16 Shalin Bhanot Dancing After Tina Datta Elimination: 'बिग बॉस 16' के घर…
जी हां, बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) का ताजा एपिसोड इस बार काफी ज्यादा…
Sidharth Shukla (सिद्धार्थ शुक्ला) Bigg Boss: सलमान खान का घटिया शो अपने फिनाले के करीब…
TV का चर्चित शो (सलमान खान का) Bigg Boss 16 अपने अंतिम चरण में है।…
TV का सबसे मजेदार और फेमस रियलिटी शो Bigg Boss 16 इन दिनों चर्चा का…
Shalin Bhanot: TV का चर्चित शो Bigg Boss 16 अपने आखिरी दो हफ्तों में है।…