Rakhi Sawant is going to get married again: ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने कुछ दिन पहले ही पति रितेश से अलग होने का ऐलान किया था. उस वक्त राखी ने कहा कि वह रितेश को रोकने की कोशिश कर रही थीं, लेकिन रितेश माने नहीं. इसके साथ ही राखी ने कहा था कि वह रितेश के लिए अभी एक साल तक इंतजार करने को तैयार हैं.
राखी सावंत ने बताया था कि वह इस साल बच्चे का प्लान कर रही थीं. उन्होंने रितेश के पैर पर गिरकर उन्हें मनाने की कोशिश की, लेकिन रितेश नहीं माने. जब राखी की मां को इस बारे में पता लगा, तो वह रो पड़ीं.
अब राखी सावंत ने कुछ ऐसा कहा है, जिससे उनके कुछ फैंस को झटका लगा है. इसके साथ ही कुछ फैंस काफी खुश भी हैं. राखी सावंत ने ऐलान कर दिया है कि वह इसी साल फिर से शादी करने जा रही हैं. ये भी पढ़ें- गंदे कपड़ों में करीब आने से शर्मा रहा था पेंटर, Rakhi Sawant ने कंधे पर रख दिया हाथ
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमे राखी सावंत बिग बॉस-15 की कंटेस्टेंट अफसाना खान की शादी में नजर आ रही हैं. इस दौरान राखी सावंत ने कहा कि वह इस साल शादी कर लेंगी, जिसमें सभी को आना है. उस वक्त राखी सावंत के साथ बिग बॉस में नजर आ चुकीं डोनल बिष्ट भी मौजूद थीं.
बता दें कि बिग बॉस-15 में राखी सावंत, रितेश के साथ बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट पहुंची थीं. उन्होंने बताया कि रितेश से साल 2019 में शादी की थी, लेकिन रितेश अपने बिजनेस की वजह से कभी लोगों के सामने नहीं आए थे.
जब राखी बिग बॉस हाउस में थीं, तो स्निग्धा प्रिया नाम की एक महिला ने रितेश पर आरोप लगाया कि वह उनके पति हैं, ना कि राखी सावंत के. और रितेश से उनका एक बेटा भी है. खुद रितेश ने स्निग्धा का पति होने की बात को स्वीकार किया था. राखी ने भी बताया था कि उन्होंने रितेश से आधिकारिक शादी नहीं की है.
जी हां, बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) का ताजा एपिसोड इस बार काफी ज्यादा…
Sidharth Shukla (सिद्धार्थ शुक्ला) Bigg Boss: सलमान खान का घटिया शो अपने फिनाले के करीब…
TV का चर्चित शो (सलमान खान का) Bigg Boss 16 अपने अंतिम चरण में है।…
TV का सबसे मजेदार और फेमस रियलिटी शो Bigg Boss 16 इन दिनों चर्चा का…
Shalin Bhanot: TV का चर्चित शो Bigg Boss 16 अपने आखिरी दो हफ्तों में है।…
जी हां, रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे मैच में अपने कुछ अलग अंदाज में…