जब पैसों की किल्लत की वजह 50 रुपए में अंबानी के घर खाना बनाया करती थी ये एक्ट्रेस…
Rakhi Sawant serves food for mere 50 rupees in Ambani’s Party: मुकेश अंबानी का नाम आज किसी परिचय का मोहताज नहीं है. इनका नाम ही आज खुद में एक पहचान है. अंबानी परिवार का हर शख्स आज एक लग्जरी लाइफ जीता है. इनकी ये लाइफस्टाइल भी आज के वक्त में हेडलाइन बटोरने का काम करती हैं. ये भी पढ़ें: Shehnaaz Gill देंगी ‘Lockup’ में Kangana Ranaut को टक्कर, खबर हुई पक्की
अंबानी के यहां केवल 50 रुपए में खाना बनाया करती थी ये एक्ट्रेस
इस पोस्ट में हम आपको सलमान खान की उस एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं जो पहले कैटरिंग किया करती थी. मुकेश अंबानी के भाई की शादी में कई एक्ट्रेसस आई थीं. मगर इन्हीं सब के बीच एक एक्ट्रेस इनकी पार्टी में पहुंची थी. वो भी खाना परोसने के लिए. ये भी पढ़ें: मैं उस वक्त दूसरे मर्द के ऊपर थी, Tejasswi Prakash को माफ नहीं करेंगी Shamita
इस एक्ट्रेस को पैसों के किल्लत के चलते ऐसा करना पड़ा था. तो वहीं आज के वक्त में वो एक्ट्रेस करोड़ों की मालकिन है. जी हां, हम बात कर रहे हैं ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) की. ये भी पढ़ें :Naagin ने Tejasswi Prakash को बनाया बिग बॉस विनर! एकता कपूर ने बताई पावर
View this post on Instagram
राखी ने खुद बताई थी ये सच्चाई
राखी सावंत (Rakhi Sawant) को आज टीवी की सबसे बड़बोली एक्ट्रेस माना जाता है. एक टॉक शो में राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने खुद इस बात का जिक्र किया था कि वो मुकेश अंबानी की पार्टी में गई थीं लेकिन कोई गेस्ट बनकर नहीं बल्कि खाना परोसने वाली बनकर. जहां उन्हें 50 रु. मेहनताना मिला था. ये भी पढ़ें: Shehnaaz Gill देंगी ‘Lockup’ में Kangana Ranaut को टक्कर, खबर हुई पक्की
ये भी पढ़ें :Naagin ने Tejasswi Prakash को बनाया बिग बॉस विनर! एकता कपूर ने बताई पावर