Devoleena को जोरदार थप्पड़ मार बिग बॉस के घर से बाहर हुईं Rashmi Desai, फैंस बोले- शेरनी
Rashmi Desai Evicted from Big Boss 15: बिग बॉस के घर में लड़ाई-झगड़े न हो ये तो बहुत बड़ी बात है. टेलीविजन का ये पॉपुलर शो अपने विवादों के लिए ही सुर्खियां बटोरता है. बिग बॉस के 15वें सीजन में शमिता शेट्टी, प्रतीक सहजपाल, अभिजीत बिचुकले और करण कुंद्रा इस वजह से होस्ट सलमान से डांट भी खा चुके हैं.
इतना ही नहीं अभी कुछ दिनों पहले ही हिंसा करने की वजह से उमर रियाज को घर से बेघर कर दिया गया था. ताजा मामला भी यही हैं उमर के बाद घर का एक और सदस्य अब हिंसा करने की वजह से घर से निकाल दिया गया है.
She’s played with grace & dignity, given it her all in every task. That’s what matters. This biased show is flopping for a reason.#RashamiDesai pic.twitter.com/qM48N0TJG3
— Rashami in bb15 🔥 (@Priyajain_13) January 19, 2022
पिछले कुछ हफ्तों की ही तरह इस बार भी मिड-वीक इविक्शन कर दिया गया है. घर के अंदर हिंसा का प्रयोग करने की वजह से इस बार एक लेडीज कंटेस्टेंट को बाहर निकाला गया है. मगर बाहर की दुनिया में इस इविक्शन के बाद फैंस काफी ज्यादा गुस्से में हैं. साथ ही वो बायकॉट बिग बॉस भी ट्रेंड कर रहे हैं.
#RashamiDesai deserves top 5 this is so unfair. The girl is the most deserving out of all the wildcards. Rakhi is going ahead by doing absolutey in the name of entertainment. Aree adueince se bhi toh pucho if she has entertained us! Let voting decide but Rakhi be out in that case
— BIGGBOSS LIVE FEED UPDATES (@NotABlindStan) January 20, 2022
गौरतलब है कि जब से ही रश्मि देसाई (Rashmi Desai Evicted) और देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) वाइल्ड कार्ड के रूप में आई हैं. तभी से काफी ज्यादा लड़ रही हैं. तो वहीं अब फिनाले वीक आने की वजह से घर के अंदर टिकट टू फिनाले वीक चल रहा है. ऐसे में अपनी बाहरी दोस्ती भूलकर रश्मि देसाई (Rashmi Desai Evicted) और देवोलीना भट्टाचार्जी एक-दूसरे पर टूट पड़ती हुई दिखाई दे रही हैं.
Today I was almost to cry after watching how KK & Nag were instigating Rakhi against #RashamiDesai . @TheRashamiDesai knew the result , still did the task sportingly. This is how a queen behaves like. Royal Rashami . Loads of love , power & positivity 🙂❤️
— Aditya Bhattacharya (@AdityaB82840969) January 20, 2022
ये मामला इतना बढ़ गया कि हाथापाई के दौरान ही रश्मि देसाई ने देवोलीना को जोर का थप्पड़ मार दिया. ऐसे में खबर आ रही हैं कि बिग बॉस ने रश्मि देसाई पर कड़ी कारवाई करते हुए उन्हें घर से निकाल दिया है. ये भी पढ़ें- अपने होठों से पिला दे.. अभिजीत ने Devoleena Bhattacharjee को कही ‘घटिया बात’
वो 5 भारतीय बल्लेबाज जो वनडे में भी खेलते थे टेस्ट, स्ट्राइक रेट देख शर्म आ जाए