लाल नागिन के किरदार में बलखाईं Rashmi Desai, ब्यूटी देख निकले फैंस के पसीने
Rashmi Desai in Red Hot Dress: टीवी की जानी-मानी अदाकारा रश्मि देसाई (Rashmi Desai) ने लाल-नागिन का अवतार धारण कर लिया है. जी हां, एकता कपूर के मशहूर शो नागिन-6 में रश्मि देसाई ने एंट्री मार ली है. रश्मि देसाई (Rashmi Desai) की तस्वीरें देखने के बाद फैंस भी काफी ज्यादा एक्साइटमेंट से भर गए हैं. रश्मि देसाई ने हाल ही में लाल नागिन बन कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं. इन तस्वीरों में रश्मि देसाई बला की खूबसूरत लग रही हैं. तो चलिए आपको भी दिखाते हैं रश्मि देसाई की ये तस्वीरें.

एकता कपूर के शो नागिन-6 के लिए रश्मि देसाई ने रेड रंग की ड्रेस को पहना है. इन तस्वीरों में वो और भी गजब लग रही हैं. शेयर की गई फोटो में वो नागिन बन पोज देती हुई नजर आ रही हैं. ये भी पढ़ें: Budhia Singh: 4 साल की उम्र में 65 किमी दौड़कर रिकॉर्ड बनाने वाला आज कहां है?

इनकी इन तस्वीरों ने कुछ ही मिनट में इंटरनेट का पारा गर्म कर दिया. रश्मि देसाई की तस्वीरें इंटरनेट पर काफी ज्यादा वायरल हो रही हैं.

रश्मि देसाई की नई तस्वीरों को देखकर फैंस भी खुद को काबू नहीं कर पा रहे हैं. कई युवा इंस्टाग्राम यूजर लिखते हैं कि…ब्यूटीफुल जितनी हो उससे ज्याद हॉट हो. तो वहीं एक दूसरा यूजर कमेंट करता है कि…टीवी पर रेड हॉट नागिन वाह.

आपको बता दें कि रश्मि देसाई शो में देश की दुश्मन का किरदार प्ले करने वाली हैं. इसका प्रोमो भी कलर्स आउट कर चुका है. जिसमें वो कह रही हैं कि देश के हर अंग में महामारी फैला कर रही दम लूंगी. इसी वजह से उनकी तेजस्वी प्रकाश संग जमकर लड़ाई भी होगी.
Rashmi Desai Instagram-
View this post on Instagram