Rashmi Desai ने Umar Riaz संग रिश्ते पर तोड़ी चुप्पी, लगाई अपनी मुहर
Rashmi Desai is not Dating Umar Riaz: बिग बॉस का 15वां सीजन काफी पहले ही खत्म हो चुका है. मगर इस शो में शामिल हुए. कुछ प्रतियोगी आज भी काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं.
बिग बॉस 15 के घर में कई प्रतियोगियों ने तगड़ी दोस्ती बनाई थी. इन प्रतियोगियों की दोस्ती घर से बाहर आने के बाद भी कायम है. इन्हीं प्रतियोगियों में सबसे रश्मि देसाई (Rashami Desai) और उमर रियाज (Umar Riaz) का नाम भी शामिल है. Read More: Budhia Singh: 4 साल की उम्र में 65 किमी दौड़कर रिकॉर्ड बनाने वाला आज कहां है?
बिग बॉस के घर से निकलने के बाद भी दोनों की केमिस्ट्री फैंस को अक्सर देखने को ही मिल ही जाती है. सोशल मीडिया पर फैन्स दोनों को साथ में देखकर काफी अच्छा महसूस करते हैं. वहीं कुछ सोशल मीडिया फैंस का तो ये भी मानना है कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.
इसी बारे में अब रश्मि देसाई (Rashmi Desai) ने उमर रियाज (Umar Riaz) संग अपने रिश्ते पर चुप्पी तोड़ी है.
अफवाहों को न दें हवा – Rashmi Desai
इस वक्त रश्मि देसाई, एकता कपूर के शो नागिन-6 में नजर आ रही हैं. शो में रश्मि देसाई नेगेटिव रोल प्ले कर रही हैं. रश्मि देसाई ने इंस्टा लाइव किया था. इस लाइव के दौरान फैंस ने उनसे पूछा कि क्या आप उमर रियाज को डेट कर रही हैं? इसी बात का जवाब देसाई ने दिया है.
View this post on Instagram
रश्मि ने कहा है कि नहीं हम दोनों बस एक बहुत अच्छे दोस्त हैं. अगर कहा जाए तो एक फैमली जैसे हैं. मगर बस दोस्त हैं. इससे ज्याद कुछ भी नहीं. मुझे पता है कि आप सब हमें साथ देखना चाहते हैं. मगर मैं सिर्फ उमर की अच्छी दोस्त हूं इससे ज्यादा कुछ भी नहीं.