Big Boss के इन Contestants ने किया जमकर रोमांस, नेशनल टीवी पर पार की हदें
Romance Between Big Boss Contestants, Most Controversial Love Affairs: बिग बॉस (Big Boss) के हर सीजन में हमें इश्क, प्यार-मोहब्बत का एंगल देखने को जरूर मिलता है. कई बार तो कंटेस्टेंट के बीच की तकरार भी प्यार में बदल जाती है. लेकिन समय-समय पर बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स भावनाओं में बहकर सारी हदें पार कर देते हैं.
आसिम और हिमांशी

आसिम रियाज और हिमांशी खुराना के रिलेशनशिप को लेकर बिग बॉस काफी चर्चा में रहा. इन दोनों के बीच हुए हग से लेकर किस सीन को दर्शकों ने खूब प्यार दिया. बिग बॉस खत्म होने के बाद भी ये दोनों कपल्स साथ हैं.
रोशेल मारिया राव और कीथ सेकुएरा
बिग बॉस के सीजन 9 में दोनों कपल्स ने खूब सुर्खियां बटोरी. समय-समय पर दोनों को इंटीमेट होते भी देखा गया. साथ ही इनका स्विमिंग पूल रोमांस भी दर्शकों ने खूब पसंद किया. सबसे खास बात यह है कि बिग बॉस के खत्म होने के तुरंत बाद इन दोनों ने एक-दूसरे से शादी भी कर ली.

डिएन्ड्रा सोरेस और गौतम गुलाटी
बिग बॉस के दौरान डिएन्ड्रा और गौतम के इंटिमेट सींस समय-समय पर वायरल हुए. इन दोनों के बाथरूम रोमांस को देखकर हर कोई दंग रह गया.

पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा
पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा ने बिग बॉस सीजन 13 में हिस्सा लिया था. इन दोनों की लव स्टोरी खूब चर्चा में रही. साथ ही दोनों के बीच हुए रोमांस को देखकर हर कोई दंग रह गया. ये भी पढ़ें- विनर था ‘फिक्स’? Tejasswi Prakash को जिताने पर Karan Kundrra ने तोड़ी चुप्पी
विशाल और मधुरिमा
विशाल और मधुरिमा की जोड़ी बिग बॉस की सबसे विवादित जोड़ी मानी जाती है. क्योंकि एक-दूसरे को लेकर इनके मन में कड़वाहट को उनके चेहरे पर देखा जा सकता था. हालांकि बिग बॉस के दौरान उन्होंने कई कोसी मोमेंट्स शेयर किए जिसे देखकर दर्शक हैरान रह गए.

सिद्धार्थ और शहनाज
सिद्धार्थ व शहनाज बिग बॉस के ऐसे कपल्स हैं जिन्हें दर्शकों का खूब प्यार मिला. इन दोनों के बीच एक सीन खूब वायरल हुआ. दरअसल, सिद्धार्थ रात को सो रहे थे, तभी शहनाज ने घुटनों के बल आकर उनके सीने पर हाथ रख दिया, जिससे सिद्धार्थ अचानक से चौंक उठे और उनके मुंह से जोर से चीख निकल गई.
सोर्स- अमर उजाला